CJI गवई की अगुआई में कोलेजियम ने भेजी सुप्रीम कोर्ट के लिए इन तीन नामों की सिफारिश

नई दिल्ली 

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण रामकृष्ण गवई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में तीन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। इन नामों पर कोलेजियम की बैठक में विचार किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल थे।

सिफारिश किए गए नाम इस प्रकार हैं:

  1. जस्टिस एन वी अंजारिया – मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक हाईकोर्ट
    (मूल हाईकोर्ट: गुजरात)

  2. जस्टिस विजय बिश्नोई – मुख्य न्यायाधीश, गौहाटी हाईकोर्ट
    (मूल हाईकोर्ट: राजस्थान)

  3. जस्टिस ए एस चंदुरकर – वरिष्ठ न्यायाधीश, बॉम्बे हाईकोर्ट

इस समय सुप्रीम कोर्ट (CJI) में स्वीकृत 34 जजों में से 3 पद रिक्त हैं। यदि केंद्र सरकार कोलेजियम की इन सिफारिशों को स्वीकृति देती है तो जजों की संख्या 34 पूरी हो जाएगी।

हालांकि, जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी का कार्यकाल 9 जून को समाप्त हो रहा है। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति से पहले गर्मी की छुट्टियों से पूर्व अंतिम कार्यदिवस की औपचारिकता पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि इससे पहले जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस अभय एस. ओक भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

कोलेजियम के वर्तमान सदस्य:

  • चीफ जस्टिस भूषण आर. गवई
  • जस्टिस सूर्यकांत
  • जस्टिस विक्रम नाथ
  • जस्टिस जे. के. माहेश्वरी
  • जस्टिस बी. वी. नागरत्ना

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

PNB में 95 लाख का ‘केसीसी घोटाला’ | बैंक मैनेजर और कृषि अधिकारी ने बांटे फर्जी लोन, 45 किसान निकले कागज़ी | EOW ने दर्ज किया केस

भारत ने जापान को पछाड़ा, बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | अब बस जर्मनी को पार करना बाकी, अगले 3 साल में टॉप-3 में होगा भारत | 4 ट्रिलियन डॉलर की छलांग

ये शहर न होता तो …

जेसीबी से उलटा लटकाकर 3 घंटे तक पीटा गया ड्राइवर, घावों पर नमक छिड़का, भीड़ देखती रही तमाशा | देखें माफिया की बर्बरता का ये वीडियो

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

बुलेट से शुरू हुई कहानी, गुनहगार की चली गई अब गद्दी | SDM पर पिस्तौल तानने वाले BJP विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द, अंता सीट हुई रिक्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें