टैरा तकनीक से किया लिवर कैंसर का उपचार

Medical Achievement

 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जयपुर | सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के इंटरवेंशनल रेडियोलोजी विभाग के डॉक्टर्स ने लिवर कैंसर के रोगी का ट्रांस आर्टेरियल रेडियो एम्बोलाइजेशन थैरेपी (टैरा) से उपचार करने में सफलता हासिल की है। इंटरवेंशनल रेडियोलोजी चिकित्सा जगत की नवीनतम तकनीक है। इसमें बिना चीरे के प्रोसीजर किए जाते हैं। इससे रोगी को दर्द, खून का रिसाव तथा अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 
इंटरवेंशनल रेडियोलोजी विशेषज्ञ डॉ. निखिल बंसल ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के सुंदर लाल (बदला हुआ नाम) दो साल से लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित था। लिवर में ‘एचसीसी’ नामक कैंसर गांठ की पुष्टि हुई। विभिन्न प्रकार की जांचों के बाद ‘ट्रांस आर्टेरियल रेडियो एम्बोलाइजेषन’ थेरेपी की योजना बनाई। इस प्रोसीजर में डॉ. निखिल बंसल, न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉ. तरुण जैन और एनेस्थिसिया विभाग की डॉ. दुर्गा जेठवा प्रमुख सहयोगी रहे।





डॉ. निखिल बंसल


इंटरवेंशनल रेडियोलोजी चिकित्सा जगत की नवीनतम तकनीक है। इसमें बिना चीरे के प्रोसीजर किए जाते हैं।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS