मुम्बई
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम से रजिस्टर्ड लग्जरी कार रॉल्स रॉयस को बेंगलुरू में परिवहन विभाग ने जब्त किया है। इस कार को ‘सलमान खान’ चला रहे थे। अब जब मामला पुलिस के सामने आया तो वह अमिताभ बच्चन और सलमान खान के नाम सुनकर चकरा गई।
इस दिलचस्प मामले में पुलिस ने पहले सोचा कोई फर्जीवाड़ा है, लेकिन जब उसने जांच की तो पता चला कि कार वाकई अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम से है। संयोग से चलाने वाला शख्स का नाम भी सलमान खान था।
अमिताभ के नाम से कार, ड्राइव करने वाला सलमान खान
दरअसल अमिताभ के नाम से कार और ड्राइव करने वाले का नाम सलमान खान होने से सारी गड़बड़ हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू पुलिस ने विट्टल माल्या रोड पर दबिश के दौरान कई लग्जरी कारें पकड़ीं। इनमें से एक रॉल्स रॉयस कार भी थी, जो अमिताभ बच्चन के नाम पर है। इस कार को जो शख्स ड्राइव कर रहा था, वह सलमान खान था। असल में कार अमिताभ बच्चन के ही नाम है। लेकिन चलाने वाले शख्स का सिर्फ नाम सलमान खान है, उसका अभिनेता सलमान से कोई कनेक्शन नहीं है।
अमिताभ ने 6 करोड़ में बेची थी यह कार
रिपोर्ट के अनुसार, पड़ताल करने पर पता चला कि ये लग्जरी कार अमिताभ के नाम से ही है। इस कार को विधु विनोद चोपड़ा ने 2007 में फिल्म ‘एकलव्य’ के सफल होने पर अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया। कार के मौजूदा मालिक बाबू ने बताया कि ये कार उन्होंने अमिताभ से 6 करोड़ रुपए में खरीदी थी। कार मालिक का नाम बदलवाने के लिए उसने एप्लाई भी किया था, लेकिन किसी कारण से नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया। इस कार को बाबू ने अमिताभ से 2019 में खरीदा था।
दस्तावेज नहीं थे, इसलिए जब्त किया था
एक रिपोर्ट में बाबू ने बताया कि उन्हें 6 करोड़ रुपए देकर ये रॉल्स रॉयस कार अमिताभ से 2019 में परचेज की थी। बाबू के पास दो रोल्स रॉयस कारें हैं। एक पुरानी और एक नई। बाबू के बच्चे अवकाश के दिन अमिताभ बच्चन वाली कार को ले जाते हैं।
जब अमिताभ के नाम से रजिस्ट्रेशन वाली रॉल्स रॉयस को पकड़ा गया, तब बाबू की बेटी उसमें सफर कर रही थी। परिवहन अतिरिक्त आयुक्त के अनुसार पूरे दस्तावेज नहीं होने के चलते कार को जब्त कर लिया गया है। बाबू ने पुलिस को अमिताभ के हस्ताक्षर वाला एक कागज दिया है, जिसमें कार को बाबू को बेचने की बात लिखी है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई कारों में सात कारें पांडिचेरी में रजिस्टर्ड हैं। इनमें रॉल्स रॉयस के अलावा लैंड रोवर, पोर्शे और जैगुआर कारें है। पकड़ी गई कारों में से अधिकतर का इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया था और कुछ का रोड टैक्स बकाया था।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
