लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बराबर जारी है, लेकिन लोग भी लापरवाही बरतने में कसर नहीं छोड़ रहे। बुधवार को उत्तरप्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 13681 नए केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही UP में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 57355 हो गई है। 700 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। मंगलवार को 24 घंटे में 11089 कोरोना संक्रमितों के नए केस आए थे।
लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 केस
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 केस सामने आए जबकि नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 कोविड केस दर्ज किए गए हैं। कानपुर नगर, सुल्तानपुर, हरदोई, और सहारनपुर समेत प्रदेश में कुल चार की मौत भी हुई हैं। राज्य में ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.86 फीसदी हो गई है। इसके अलावा रिकवरी रेट मंगलवार के 96.2% की अपेक्षा से घटकर 95.5% पर आ गई है।
होमआइसोलेशन में ही ठीक हो रहे
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोरोना के मरीजों को कम ही अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है। ज्यादातर संक्रमित लोग होमआइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, आप कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं। साथ ही राज्य सरकार के कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश में हर घंटे 570 नए केस
वैसे यूपी में कोरोना की रफ़्तार इतनी डराने वाली है कि प्रदेश में हर घंटे 570 नए कोरोना रोगी मिल रहे हैं। उधर, सहारनपुर में कोरोना संक्रमित एक प्रसूता की एक बच्ची को जन्म देने के बाद मौत हो गई। इस बीच ओमिक्रॉन की लहर भी शुरू हो गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
