कोरोना टीकाकरण
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के दौरान कोविशील्ड को लेकर एक खबर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह किए जाने के बावजूद पहले से बुक अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगे और किसी भी टीकाकरण केंद्र को ऐसे लोगों को वापस नहीं भेजना चाहिए। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है और साफ किया है कि कोविशील्ड के दूसरे टीके के लिए जो लोग पहले से ही अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके हैं उनको उसी अप्वाइंटमेंट के हिसाब से यह टीका लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि 13 मई को केंद्र सरकार ने कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है। केंद्र ने यह एनके अरोड़ा के नेतृत्व वाले फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के आधार पर लिया। इस कारण पहले से अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके लोगों में काफी चिंता थी। इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 16 मई को इस संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और इसे को-विन प्लेटफॉर्म पर रद्द नहीं किया जाएगा।
Co-WIN डिजिटल पोर्टल में हुआ बदलाव
मंत्रालय ने कहा कि अब Co-WIN डिजिटल पोर्टल में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगर किसी व्यक्ति की पहली खुराक की तारीख के बाद की अवधि 84 दिनों से कम है, तो आगे ऑनलाइन या ऑन-साइट अप्वाइंटमेंट बुकिंग संभव नहीं होगी। इस संबंध में मंत्रालय ने कहा,भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बदलाव के बारे में जानकारी दे दी है। को-विन डिजिटल पोर्टल को कोविशील्ड की दो खुराक के अंतराल को सही ढंग से दिखाने के लिए रिकॉन्फ़िगर किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बीच अंतर अब 12-16 सप्ताह तक किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक ऐसी खबरें आई हैं कि जिन लोगों ने को-विन पर 84 दिनों से कम समय में दूसरी खुराक के लिए अपनी अप्वाइंटमेंट की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बिना टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया गया। सरकार ने कहा कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और को-विन द्वारा रद्द नहीं की जा रही हैं। इसके अलावा, लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी अप्वाइंटमेंट्स को टीकाकरण की पहली खुराक की तारीख से 84 दिन से आगे की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करें।
केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अंतराल के इस परिवर्तन से पहले कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए बुक किए गए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का समाधान किया जाना चाहिए। इसने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया जाए कि यदि ऐसे लाभार्थी टीकाकरण के लिए आते हैं, तो “कोविशील्ड की दूसरी खुराक दी जाए और उन्हें वापस नहीं किया जाए। उन्हें इस बदलाव के बारे में लाभार्थियों को सूचित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन