कोरोना टीकाकरण
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के दौरान कोविशील्ड को लेकर एक खबर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह किए जाने के बावजूद पहले से बुक अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगे और किसी भी टीकाकरण केंद्र को ऐसे लोगों को वापस नहीं भेजना चाहिए। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है और साफ किया है कि कोविशील्ड के दूसरे टीके के लिए जो लोग पहले से ही अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके हैं उनको उसी अप्वाइंटमेंट के हिसाब से यह टीका लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि 13 मई को केंद्र सरकार ने कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है। केंद्र ने यह एनके अरोड़ा के नेतृत्व वाले फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के आधार पर लिया। इस कारण पहले से अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके लोगों में काफी चिंता थी। इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 16 मई को इस संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और इसे को-विन प्लेटफॉर्म पर रद्द नहीं किया जाएगा।
Co-WIN डिजिटल पोर्टल में हुआ बदलाव
मंत्रालय ने कहा कि अब Co-WIN डिजिटल पोर्टल में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगर किसी व्यक्ति की पहली खुराक की तारीख के बाद की अवधि 84 दिनों से कम है, तो आगे ऑनलाइन या ऑन-साइट अप्वाइंटमेंट बुकिंग संभव नहीं होगी। इस संबंध में मंत्रालय ने कहा,भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बदलाव के बारे में जानकारी दे दी है। को-विन डिजिटल पोर्टल को कोविशील्ड की दो खुराक के अंतराल को सही ढंग से दिखाने के लिए रिकॉन्फ़िगर किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बीच अंतर अब 12-16 सप्ताह तक किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक ऐसी खबरें आई हैं कि जिन लोगों ने को-विन पर 84 दिनों से कम समय में दूसरी खुराक के लिए अपनी अप्वाइंटमेंट की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बिना टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया गया। सरकार ने कहा कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और को-विन द्वारा रद्द नहीं की जा रही हैं। इसके अलावा, लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी अप्वाइंटमेंट्स को टीकाकरण की पहली खुराक की तारीख से 84 दिन से आगे की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करें।
केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अंतराल के इस परिवर्तन से पहले कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए बुक किए गए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का समाधान किया जाना चाहिए। इसने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया जाए कि यदि ऐसे लाभार्थी टीकाकरण के लिए आते हैं, तो “कोविशील्ड की दूसरी खुराक दी जाए और उन्हें वापस नहीं किया जाए। उन्हें इस बदलाव के बारे में लाभार्थियों को सूचित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें
- रिश्वत की गिनती पूरी ही कर रहा था… और तभी कमरे में घुस गई एसीबी | 7 लाख के साथ भू-अभिलेख निरीक्षक ट्रैप
- दिल्ली की कुर्सी छोड़ी… अब राजस्थान की सबसे बड़ी कुर्सी पर कौन बैठने आ रहा है? | 22 साल की उम्र में में IAS बने अफसर की घर वापसी पर सरकार ने खोली फाइल — बना दिए जाएंगे नए मुख्य सचिव
- भरतपुर के MSJ कॉलेज हनुमान मंदिर में अन्नकूट, भक्तों ने प्रसादी पाई
- कृषि विज्ञान केंद्रों को रिसर्च के साथ बिज़नेस में भी उतरना होगा: ICAR
- पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
- कलेक्ट्रेट के बाहर गुस्सा, अंदर सौंपा ज्ञापन: अतिथि शिक्षक बोले—’हम कॉलेज चला रहे हैं, हमें हक़ दो’
- एसीबी का बड़ा ट्रैप: डॉक्टर 3.70 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | सीएमएचओ तक पहुंची जांच की आंच
- ग्रीन हार्टफुलनेस रन 16 नवंबर को उदयपुर में | पर्यावरण, फिटनेस और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम
- बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत | भरतपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने बाल दिवस पर छात्राओं को किया जागरूक
- अंता में BJP को करारी शिकस्त | कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया सब पर भारी, वसुंधरा के गढ़ में भगवा हुआ फीका
