खुश खबर: भारत की बनाई कोरोना ड्रग 2DG के लॉन्च की डेट फिक्स

नई दिल्ली 

भारत में बनी कोरोना ड्रग 2DG (2-डीऑक्‍स‍ि-डी-ग्लूकोज) के लॉन्च की डेट फिक्स हो गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह दवाई बनाई है। फ़िलहाल  2DG के 10,000 पैकेट इमरजेंसी यूज के लिए रिलीज किए गए हैं। इन्हें सोमवार 17 मई से कोरोना के मरीजों को दिया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी गई। राजनाथ सिंह सोमवार सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस दवा को लॉन्च  करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री भी मरीजों को नई दवा देने के मौके पर मौजूद रह सकते हैं।

आपको बता दें कि इस दवा को DRDO के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेस (INMAS) ने डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के साथ मिलकर बनाया है। 2-DG (2-डीऑक्‍स‍ि-डी-ग्लूकोज) से दुनियाभर के देशों को कोरोना के इलाज के लिए बड़ी उम्मीद जगी है। इसे भारत सरकार ने अभी इमर्जेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें

ऐसे काम करती है 2-DG दवा
कोरोना वायरस अपनी ऐनर्जी के लिए मरीज के शरीर से ग्लूकोज लेते हैं। वहीं यह दवा केवल संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है। कोरोना वायरस ग्लूकोज के धोखे में इस दवा का इस्तेमाल करने लगते हैं। इस तरह वायरस को एनर्जी मिलना बंद हो जाती है और उनका वायरल सिंथेसिस बंद हो जाता है। यानी नए वायरस बनना बंद जाते हैं और बाकी वायरस भी मर जाते हैं। आम ग्लूकोज की तरह यह दवा सैशे (पाउच) में पाउडर के रूप में मिलेगी। इसे पानी में मिलाकर मुंह से ही मरीज को देना होगा। दवा की डोज और समय डॉक्टर मरीज की उम्र, मेडिकल कंडीशन आदि की जांच करके ही करेंगे। DRDO के वैज्ञानिकों ने बिना डॉक्टरी सलाह, कोरोना से बचने के नाम पर या ज्यादा मात्रा में यह दवा न लेने की चेतावनी भी दी है।