नई दिल्ली
त्योहारों से ठीक पहले देश की ऑटो इंडस्ट्री से बड़ी धमाकेदार खबर आई है। GST स्लैब रिफॉर्म के असर से टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। अब टाटा टिएगो से लेकर एसयूवी सफारी तक, हर मॉडल की कीमत पहले से कम होगी। कंपनी ने साफ कहा है कि यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से पूरे देश की डीलरशिप पर लागू हो जाएगा।
हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया था कि 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी तक के डीज़ल इंजन और 4 मीटर तक लंबाई वाली कारों पर अब केवल 18% GST लगेगा (पहले 28% था)। इसी सुधार का सीधा असर टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल रेंज पर दिखा है।
कितनी होगी बचत?
Tiago: अधिकतम ₹75,000 तक सस्ती
Tigor: करीब ₹80,000 तक की राहत
Punch: लगभग ₹85,000 तक की बचत
Nexon: सबसे बड़ा सरप्राइज, ₹1.55 लाख तक सस्ती!
Safari व अन्य SUV रेंज: भी कीमतों में कटौती लागू
कंपनी का बयान
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा,
“22 सितम्बर 2025 से पैसेंजर व्हीकल्स पर GST कटौती एक प्रगतिशील कदम है। इससे लाखों लोगों के लिए पर्सनल मोबिलिटी और सस्ती हो जाएगी। कंपनी ग्राहकों को जीएसटी रिफॉर्म का पूरा फायदा देगी।”
त्योहारों से पहले बढ़ेगी डिमांड
कंपनी का मानना है कि यह ऐलान फेस्टिव सीजन से ठीक पहले ग्राहकों को राहत देने वाला है। पारंपरिक रूप से यही वह समय होता है जब कारों की बिक्री अपने शिखर पर होती है। टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को सलाह दी है कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए समय से पहले बुकिंग करा लें।
👉 कुल मिलाकर, GST रिफॉर्म ने कार खरीदने का सपना और आसान कर दिया है। अब सवाल ये है कि—क्या इस फेस्टिव सीजन में ऑटो मार्केट का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें