नई दिल्ली
शेयर बाजार में मंगलवार को विदेशी निवशकों की बिकवाली के चलते भारी गिरावट के बाद हाहाकार मच गया। BSE Sensex 930 अंक टूटकर 80,220 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 50 इंडेक्स में 310 अंक या 1.25% की गिरावट आई है और यह 24,472 लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक भी 700 अंकों से ज्यादा टूट गया। शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से ICICI बैंक के शेयर ग्रीन जोन में थे। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली और दो दिनों में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि 29 गिरकर क्लोज हुए।
भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की आंधी के चलते निवेशकों को जोरदार नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 444.79 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ जो पिछले कारोबारी सत्र में 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में निवेशकों को 8.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले दो सेशन में निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए।
इन शेयरों में से सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों (M&M Share) में 3.29 प्रतिशत की आई है। SW Steel, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI जैसे शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है। तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 0.74 फीसदी, नेस्ले 0.10 फीसदी, इंफोसिस 0.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। NSE के 2,825 शेयरों में से 299 शेयर उछाल पर थे, जबकि 2,466 शेयर भारी गिरावट पर रहे। 60 शेयर अनचेंज रहे। 48 शेयरों ने 52 सप्ताह का नया हाई लगाया है, जबकि 150 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे। 49 शेयर अपर सर्किट और 309 शेयर लोअर सर्किट पर रहे।
इन सेक्टर्स में बड़ी गिरावट
आज निफ्टी बैंक से लेकर हेल्थ सेक्टर्स तक के स्टॉक में भंयकर गिरावट देखी जा रही है। पीएसयू बैंक में 4.47 फीसदी की कमी आई। स्मॉलकैप और मिडकैप में ये गिरावट और गंभीर है। बीएसई स्मॉलकैप 2,186.12 अंक टूटा है जबकि BSE Midcap में 1,214.83 अंक की गिरावट आई है।
बिखर गए ये 10 स्टॉक
- वर्धमान होल्डिंग्स के शेयर आज 14.22% टूटकर 4,549.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
- GRSE के शेयर 12.34% टूटकर 1581.65 रुपये पर थे।
- अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर 11.31% टूटकर 5,627.05 रुपये पर बंद हुए।.
- जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर भी 11 फीसदी गिरकर 457.50 पर बंद हुए।
- मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर आज 10 फीसदी टूटकर 4206 रुपये बंद हुए।
- सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 10.48 फीसदी गिरकर 4,485 रुपये पर बंद हुए।
- मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 7 प्रतिशत टूटकर 147 रुपये पर बंद हुए थे।
- एसजेवीएन के शेयर भी 7 फीसदी गिर गए. एनएलसी इंडिया के शेयर 6.77 फीसदी गिर गए।
- वहीं पीएनबी के शेयर भी 7 फीसदी टूटकर 95 रुपये पर बंद हुए थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में होंगे अब कई चीफ जनरल मैनेजर | इसलिए आई पद बढ़ाने की नौबत
जयपुर में पति-पत्नी ने करवाचौथ पर उठाया यह खौफनाक कदम, दहल गए दिल
बिना KYC खोल दिया खाता, फिर वही अकाउंट साइबर ठगों को बेचा | PNB के डिप्टी मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
