रेल कर्मचारियों को झटका, कोरोना संक्रमित होने पर अब नहीं मिलेगी स्पेशल छुट्टी

नई दिल्ली 

रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को झटका देने वाली खबर है। रेलवे में अब कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर स्पेशल छुट्टी नहीं मिलेगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने नियमों में बदलाव कर दिया है। आपको बता दें अभी तक कोरोना संक्रमित होने पर अभी तक रेलवे कर्मचारी को स्पेशल छुट्टी मिलती थी। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने इसमें बदलाव कर दिया है।

रेलवे बोर्ड के नए आदेशों के अनुसार अब कोरोना संक्रमित होने पर रेल कर्मचारियों को अपनी ही छुटि्टयां ही खर्च करनी होंगी। उन्हें स्पेशल छुट्टी नहीं मिलेगी। जिनके पास छुटि्टयां नहीं होंगी उन्हें 20 दिन की मिलेंगी।

आदेशों में बताया गया है  कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों व अधिकारी को अपनी छुट्टी लेकर इलाज कराना पड़ेगा। इसके लिए उनके पास पहले से उपलब्ध कराए गए अवकाश से समायोजन किया जाएगा। जिन कर्मचारियों के पास कोई छुट्टी नहीं होगी, उन्हें केवल बीस दिन का स्पेशल आकस्मिक अवकाश (सीएल) दिया जाएगा।

आदेशों में कहा है कि कोरोना संक्रमित अधिकारी व कर्मचारी को केवल सूचना के आधार पर बीस दिन तक छुट्टी दी जा सकती है, कर्मचारी से चिकित्सकीय प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाएगा, ठीक होने पर कर्मचारी को केवल कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण पत्र देना होगा। कर्मचारी या अधिकारी को अपने पास शेष बचे चिकित्सा अवकाश व अन्य अवकाश प्रयोग करने पड़ेंगे। इसके लिए अलग से अवकाश की व्यवस्था नहीं की जाएगी। पत्र में साफ़ किया गया है कि अगर किसी कर्मचारी के पास कोई छुट्टी नहीं बची है, वैसे कर्मचारी को ही रेलवे स्पेशल सीएल देगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?