भरतपुर में जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट पर 8 अगस्त को होगी सेमिनार

भरतपुर 

संभागीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज भरतपुर की  ओर से ‘जीएसटी के अंतर्गत इनपुट टैक्स क्रेडिट की अवधारणा’ विषय पर 8 अगस्त रविवार को प्रातः 11:45 बजे होटल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स गोवर्धन गेट, भरतपुर पर एक सेमिनार होगी।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल के अनुसार सेमिनार का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता IAS करेंगे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त आयुक्त, प्रशासन SGST एस. डी. मीणा होंगे।

कृष्ण कुमार अग्रवाल के अनुसार सेमिनार  में जयपुर से सी.ए. आयुष  गुप्ता द्वारा जीएसटी के अंतर्गत इनपुट टैक्स क्रेडिट के बारे में जानकारी दी जाएगी। सेमिनार में उद्योगपति, व्यवसाई, प्रोफेशनल्स और सम्बंधित व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?