मध्यम वर्गीय अधिकार संघ ने भी उठाई भरतपुर के बाजारों को खुलवाने की मांग

भरतपुर

राष्ट्रीय मध्यम वर्गीय अधिकार संघ  की एक वर्चुअल मीटिंग में भरतपुर के बाजारों को खुलवाने की मांग की गई प्रदेश महासचिव विपुल शर्मा की अध्यक्षता  में की गई इस मीटिंग में सभी की सहमति से भरतपुर के जनप्रतिनिधि और चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को 1जून से भरतपुर के बाजारों को खुलवाने की मांग को रखते हुए ज्ञापन देने का निर्णय किया गया इसी निर्णय के तहत चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को  मेल के जरिए  ज्ञापन  सौंपा गया 

ये भी पढ़ें

जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि वर्चुअली मीटिंग में  काफी संख्या में संघ के सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें इंदु शेखर, मनीष मेहरा, नरेन्द्र अंकल, दिलीप पंडित, राजवीर, प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जती, मनोज सोनी, अनिल, सोवित, राजू भारद्वाज, शशि पाराशर, इंदर, मोनू, जितेन्द्र गोयल, विशाल, कादिर. दिगम्बर, रमाकांत आदि काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे अशोक शर्मा ने बताया कि मीटिंग में लॉक डाउन से व्यापारी व आमजन को हो रही  परेशानी के बारे में चर्चा की गई शर्मा ने बताया कि मीटिंग में पूर्व में भी  RMAS इंडिया द्वारा  बाजारों को खुलवाने की मांग को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर  को ज्ञापन दिया जा चुका है