एक तरफ केंद्र सरकार दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है वहीं जिन सरकारी बैंकों का पहले निजीकरण किया जा चुका है, उनमें भी सरकार ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी करनी शुरू कर दी है। ऐसी ही एक बैंक है – IDBI Bank। एक ज़माने में यह एक सरकारी बैंक हुआ करती थी। जो 1964 में बना था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय इसका निजीकरण कर दिया गया था। अब इस बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। केंद्र सरकार अब इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।