नई दिल्ली
एक तरफ केंद्र सरकार दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है वहीं जिन सरकारी बैंकों का पहले निजीकरण किया जा चुका है, उनमें भी सरकार ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी करनी शुरू कर दी है। ऐसी ही एक बैंक है – IDBI Bank। एक ज़माने में यह एक सरकारी बैंक हुआ करती थी। जो 1964 में बना था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय इसका निजीकरण कर दिया गया था। अब इस बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। केंद्र सरकार अब इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
‘नई हवा’ को सूत्रों ने बताया कि सरकार इसकी तैयारी पूरी कर भी चुकी है। वह लम्बे समय से IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही थी। आपको बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इस बैंक का जिक्र किया था। बजट में निर्मला सीतारमण ने वित्त-वर्ष 2021-22 में IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद 10 मार्च को रिजर्व बैंक ने IDBI को प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया। IDBI बैंक को संकट से उबारने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और सरकार ने बैंक में इक्विटी पूंजी के रूप में 9,300 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अब LIC के पास इस बैंक की कमान है। LIC ने IDBI में निवेश करके 51 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी थी। अब सरकार के पूरी हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद यह बैंक पूरी तरह से एक प्राइवेट बैंक हो जाएगा।
कैबिनेट में जल्दी ही प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
IDBI बैंक में अपनी 45.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर कैबिनेट जल्दी अपनी मुहर लगा सकती है। मंजूरी मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) विनिवेश के प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा। सरकार IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने से पहले LIC से राय लेगी।
ग्राहकों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं
केंद्र द्वारा IDBI Bank की पूरी हिस्सेदारी बेचने से कर्मचारियों और ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कर्मचारियों की नौकरी पहले की तरह चलती रहेगी। इसी तरह ग्राहकों को भी सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।
शेयरों में आई तेजी
इस बीच IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने की खबरें सामने आने के बाद इस बैंक के शेयरों में उछाल आ गया है। सोमवार को ये खबरें सामने आने के बाद IDBI के शेयरों में उछाल के संकेत मिल गए थे। इसके अगले दिन ही IDBI Bank के NSE पर शेयर का भाव 8 फीसदी उछलकर 36.40 रुपए पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम