राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। यहां तीन बच्चियां कार का ऑटोमेटिक लॉक लगने से उसमें बंद हो गई और उनका दम घुट गया। उनको फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। ये बच्चियां अपनी-अपनी मांओं के साथ सत्संग में शामिल होने आई थीं। उनकी चीख-पुकार वहां चल रहे सत्संग की वजह से कोई भी नहीं सुन पाया।