हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली आदर्श सोसायटी सहित 43 मल्टीस्टेट सोसायटीज की जांच पूरी, अब होगा एक्शन

जयपुर 

राजस्थान में आदर्श क्रेडिट सोसायटी सहित हजारों करोड़ का फर्जीवाडा करने वाली 43 मल्टीस्टेट सोसायटीज की जांच सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने पूरी कर ली है।  राजस्थान सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद अब इन सोसायटीज (Societies) के खिलाफ एसओजी (SOG) में मुकदमा दर्ज करवाएगी।

उम्मीद की जा रहे है कि राजस्थान सरकार को यह रिपोर्ट अगले सप्ताह तक सौंप दी जाएगी। इसके सरकार आगे का एक्शन लेगी। राज्य सरकार केंद्र सरकार के बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट के तहत सोसायटी के खिलाफ शिकंजा कस सकेगी।

16 हजार करोड़ से ज्यादा की लूट
मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने अपने जाल में दो लाख से ज्यादा निवेशकों को फंसाया। राजस्थान में 56000 से ज्यादा शिकायतें आईं। बताया जा रहा है कि इन मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज इन निवेशकों के साथ 16 हजार करोड़ से ज्यादा की लूट की। सहकारिता विभाग ने  अब इनकी जांच पूरी कर ली है। 

अब विभाग अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। विभाग करीब एक माह से  इन सोसायटीज की गहनता से जांच  करने में लगा था। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद और अधिक खुलासे हो सकते हैं। रिपोर्ट को भी अभी गोपनीय रखा गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?