नई दिल्ली
भारतीय रेलवे (Indian Railway)और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसने करीब 7 लाख रेलवे कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। इस करार से कर्मचारियों को अब तक का सबसे बड़ा बीमा सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है।
इस मौके पर रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार और एसबीआई चेयरमैन सी.एस. शेट्टी मौजूद रहे।
बीमा कवर में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
आकस्मिक मृत्यु पर बीमा लाभ 1 करोड़ रुपए कर दिया गया।
एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी बिना प्रीमियम और बिना मेडिकल जांच के 10 लाख रुपए प्राकृतिक मृत्यु बीमा के पात्र होंगे।
मौजूदा सीजीईजीआईएस कवर जहां ग्रुप ए कर्मचारियों के लिए 1.20 लाख, ग्रुप बी के लिए 60 हजार और ग्रुप सी के लिए 30 हजार था—अब इस करार से उसकी तुलना में कर्मचारियों को कई गुना सुरक्षा मिलेगी।
पूरक बीमा कवर भी जबरदस्त
1.60 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा कवर।
1 करोड़ रुपए का रुपे डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त कवर।
1 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी पूर्ण विकलांगता) कवर।
80 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।
मानवीय और कर्मचारी-केंद्रित पहल
रेलवे और एसबीआई का यह करार सिर्फ संख्याओं और दस्तावेज़ों तक सीमित नहीं, बल्कि रेलवे के अग्रिम पंक्ति के कर्मियों—खासतौर पर ग्रुप सी कर्मचारियों—के जीवन में सुरक्षा और आत्मविश्वास भरने वाला कदम है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें