नई दिल्ली
दिवाली पर जब बाकी कंपनियों में बोनस और टोकन गिफ्ट की चर्चा होती है, तब दिल्ली की एक PR फर्म ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर बाकी कॉर्पोरेट्स भी सोच में पड़ गए हैं।
‘एलीट मार्क’ नाम की इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ रजत ग्रोवर ने दिवाली के मौके पर सभी कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।
कंपनी का कहना है कि यह ब्रेक कर्मचारियों को “रीचार्ज मोड” में लाने के लिए है — ताकि वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें, मिठाइयां खा सकें और थोड़ा आराम भी कर सकें।
दिलचस्प बात यह रही कि यह ऐलान बिल्कुल सरप्राइज था। कंपनी की HR टीम तक को इसकी भनक नहीं थी। कर्मचारियों को छुट्टी का मेल खुद सीईओ ने भेजा — और वो भी बड़े मस्तीभरे अंदाज़ में।
रजत ग्रोवर ने ईमेल में लिखा —
“इस दिवाली घर की सफाई करो, रिश्तेदारों की नसीहतें झेलो, मिठाइयाँ खाओ और 2 किलो वजन बढ़ाओ… लेकिन जब ऑफिस लौटो तो 10 गुना ज़्यादा खुश और एनर्जेटिक होकर आना!”
कंपनी की एक HR प्रोफेशनल ने लिंक्डइन पर इस पहल को शेयर करते हुए लिखा —
“असली वर्क कल्चर वही है, जहाँ नियोक्ता अपने कर्मचारियों की भलाई और निजी ज़रूरतों को समझे। एक खुश टीम ही कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है।”
त्योहारों के बीच यह कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूज़र्स ने कमेंट किया — “काश हमारे बॉस भी रजत ग्रोवर जैसे होते…”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UP News: मस्जिद में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या
पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें