डबल खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में उछाल, DA के बाद अब HRA भी बढ़ा, इतनी बढ़ कर आएगी सैलरी

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी मिलने जा रही है। इस महीने केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। नई दर 1 जुलाई 2021 से लागू होगी। अब केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। यानी अब सितम्बर माह में केंद्रीय कर्मचारियों  की सैलरी में बड़ा उछाल आने वाला है। महंगाई भत्ता बढ़कर 28 परसेंट हो चुका है और HRA भी 27 परसेंट कर दिया गया है।

महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) इस महीने की शुरुआत में ही सरकार ने बढ़ाने का ऐलान किया था महंगाई भत्ता 17 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था इसके साथ ही  अब केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है यह 1 जुलाई से लागू होगा

किस शहर में कितना  बढ़ा एचआरए
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 25 फीसदी की सीमा से आगे 28 फीसदी तक पहुंच गया है इसलिए अब एचआरए को बढ़ाना पड़ रहा है वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के मुताबिक 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी के हिसाब से एचआरए मिलेगा शहरों को X, Y और Z क्लास (Class of City) में बांटा गया है इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी एचआरए मिल रहा था

शहरों के हिसाब से बढ़ता है HRA
आपको बता दें कि 7th Pay Commission लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने HRA का तरीका बदल दिया था इसकी 3 कैटेगरी-X,Y और Z बनाई गई थीइसके हिसाब से 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी HRA मिलना तय हुआ था यह भी कहा गया था कि जब DA 25 फीसदी का मार्क क्रॉस करेगा तो इसे रिवाइज किया जाएगा। चूंकि अब DA  25 फीसदी की सीमा से आगे 28 फीसदी तक पहुंच गया है इसलिए अब एचआरए को भी रिवाइज कर दिया गया है

ऐसे करें HRA केलकुलेट
अगर किसी शहर की आबादी 5 लाख को पार कर जाती है तो वह Z कैटेगरी से Y कैटेगरी में अपग्रेड हो जाता है यानी वहां 9% के बजाए 18% HRA मिलेगा जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा है, वह X कैटेगरी में मानी जाती है तीनों कैटेगरी के लिए न्यूनतम हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के मुताबिक, जब महंगाई भत्ता 50 परसेंट पहुंच जाएगा तो  HRA X, Y और Z शहरों के लिए 30 परसेंट, 20 परसेंट और 10 परसेंट कर दिया जाएगा

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपए होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपए होगी यानी सितंबर में आने वाली सैलरी में 6840 रुपए  (5040+1800) का इजाफा होगा




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?