कुम्हेर
डीग ( Deeg) जिले के थाना कुम्हेर (Kumher) के गांव बिलावटी निवासी एक पीड़ित की नाबालिग पुत्री के साथ हुए अपराध के मामले में थाना पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को भरतपुर (Bharatpur) में IG दफ्तर पर दस्तक दी और एक ज्ञापन देकर कुम्हेर थाना पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अनुसंधान अधिकारी द्वारा पीड़िता के 183 बी.एन.एस.एस. के बयान तक न्यायालय में लेखबद्ध नहीं कराये गए हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहा है और धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा, तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो हाइवे जाम करेंगे।
मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कुम्हेर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी द्वारा संतुष्ट जनक जवाब नहीं देने पर नाराज ग्रामीण भरतपुर आईजी कार्यालय पहुंच गए और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो थाने व एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भरतपुर और डीग राजमार्ग को जाम कर देंगे। आईजी ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित ने कहा है कि जरिये इस्तगासा एक एफ.आई.आर. जुर्म दफा 74, 75(2), 78(2) बी. एन.एस व पोक्सो की धारा 7, 8 थाना कुम्हेर में 27.07.2024 को दर्ज कराई गई थी। लेकिन इसमें अभी तक अनुसंधान अधिकारी द्वारा पीड़िता के 183 बी.एन.एस.एस. के बयान न्यायालय में लेखबद्ध नहीं कराये गये हैं और ना ही मुकदमे में कोई अन्य कार्यवाही की गई है। जबकि मुलजिम कुमरसिंह राशन डीलर दबंग व राजनैतिक पहुंच वाला होने के कारण आए दिन जान से मारने एवं पीड़िता को स्कूल आते-जाते समय अपहरण करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने कहा है कि पूर्व में भी यह मुलजिम महिलाओं के साथ राशन वितरण करते समय छेड़छाड़ व बैड टच जैसी हरकतें करता रहा है।
नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 जुलाई को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी गांव के राशन डीलर कुंवर सैन की दुकान पर केवाईसी कराने अपने भाई के साथ गई थी। जैसे ही भाई बहन राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे तो राशन डीलर द्वारा नाबालिग के भाई को 10 रुपये देकर सिगरेट लाने के लिए भेज दिया गया। राशन डीलर द्वारा केवाईसी करते समय नाबालिग को गलत तरीके से टच किया। लेकिन फिर भी नाबालिग ने राशन डीलर की हरकतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसके बाद राशन डीलर द्वारा कहा गया फिंगर प्रिंट सही नहीं आ रहे हैं। हाथों को पानी से धोकर आओ। दुकान के अंदर बने टैंक के पास नाबालिग जब हाथ धोने गई तो पीछे से राशन डीलर कुंवर सैन ने पकड़ लिया और छेड़खानी की।
नाबालिग ने शोर मचाया, लेकिन राशन डीलर के द्वारा धमकी दी गई। अगर किसी से यह बात बताई तो मैं तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। इतने में नाबालिग का भाई सिगरेट लेकर वापस आ गया और अपनी बहन को रोते देख कारण पूछा। लेकिन भय के कारण नाबालिग ने कुछ नहीं बताया। 19 जुलाई को दोबारा केवाईसी करने के लिए नाबालिग के माता पिता ने कहा तो उसने मना कर दिया और पूछने पर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। 27 जुलाई को राशन डीलर के खिलाफ कुम्हेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन अब तक अनुसंधान अधिकारी के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई और लगातार आरोपी के द्वारा राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आईजी राहुल प्रकाश ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुम्हेर थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने कहा कि मामले का अभी अनुसंधान किया जा रहा है। जांच पूरी होने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में इस दिन आधे दिन का अवकाश घोषित, सरकार ने दिए आदेश
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें