कोटा
स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान की ओर से स्वामी जी की 122 वीं पुण्यतिथि पर चालू की गई वृक्षारोपण की श्रृंखला में शुक्रवार को करनेश्वर योजना की ओम ग्रीन मीडोज मल्टी के बाहर वाले रोड पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, पूर्व विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज गुप्ता के नेतृत्व में भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक व शैक्षिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अशोक, कदम्ब व बिल्व पत्र के बड़े वृक्ष लगाकर के पौधारोपण का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान ने कोटा के प्रवेश द्वार पर वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण के लिए जो स्थान लिया है उसमें शहर की सभी बड़ी संस्थाओं को साथ में लेकर के भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। जिससे आज के दूषित हो रहे पर्यावरण को बड़ी राहत मिलेगी। आज इसी भाव को लेकर के संपूर्ण प्रांत में बड़े स्तर पर पार्टी के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं की ओर से वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है।
अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान केवल बरसात के मौसम में चलाई जाने वाला पौधारोपण कार्यक्रम नहीं है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। इसके लिए शहर की मुख्य संस्थाओं से बातचीत चल रही है कि वह इसमें क्या-क्या व कैसे भागीदारी निभा सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘प्रकृति हमें देती है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’, ‘प्रकृति बचेगी, तो जीवन बचेगा’, आओ हम सब मिल पेड़ लगाएं धरती मां का कर्ज चुकाएं आदि उद्घोष किये।
आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, मुकेश विजय, हितेंद्र शर्मा लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर एलएन शर्मा, रामबाबू सोनी, तुलसीराम नागर, डॉक्टर अशोक शारदा, उद्योगपति गणपत शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज कुमावत, दिवाकर जोशी, संजय वर्मा, एडवोकेट रूपचंद शर्मा, राजीव मेवाड़ा, इंजीनियर महेंद्र सिंह हाडा, चंबल बचाओ अभियान व जल बिरादरी के बृजेश विजय वर्गीय, नरेंद्र पाल वर्मा,धर्मेंद्र पूनिया, हरिहर गौतम,ओम ग्रीन मीडोज के पर्यावरण प्रेमी नारायण सिंह चौहान, सुरेंद्र जैन, संजीव तिवारी, विजय चौधरी, राजेश कोठारी, नीरज खट्टर, विपिन कोठारी, निर्मल जैन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
