नई दिल्ली
यदि आप कानून की पढ़ाई के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए किसी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि कानूनी शिक्षा के लिए निर्धारित आवश्यक मानकों को पूरा ना करने के लिए कुछ लॉ कॉलेज बैन कर दिए गए हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने यह रोक लगाई है। इन कॉलेजों में यूपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के कॉलेज शामिल हैं।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों के एडमिशन पर यह रोक लगाई है। BCI ने शैक्षिक मानकों और विनियमों के साथ संस्थानों के अनुपालन की गहन समीक्षा के बाद इन कॉलेज में एडमिशन पर बैन लगाया है। BCI ने इन कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद ही BCI कोई अंतिम फैसला लेगा।
इन कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश देने से रोका


जिन 7 कॉलेजों को बीसीआई ने बैन किया है वे भारत में कानूनी शिक्षा के लिए निर्धारित आवश्यक मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे। हालांकि, ये अभी साफ नहीं हुआ है कि वे कौन से मानक थे जो यह कॉलेज पूरा नहीं कर रहे थे। लेकिन इन कॉलेजों में एडमिशन रोकने का कारण खराब इंफ्रास्ट्रकचर, अच्छी फैकल्टी का ना होना आदि समस्याएं हैं। अब इन कॉलेजों में तब तक एडमिशन नहीं होगा, जब तक कि यह बीसीआई के सभी मानकों को पूरा नहीं कर लेते। बैन किए हुए कॉलेजों से बीसीआई ने कहा है कि वे बताए गए मुद्दों और कमियों को ठीक करने के बाद समीक्षा के लिए आवेदन करें। बीसीआई इन संस्थानों को दोबारा चेक करेगा, अगर सब ठीक हुआ तब ही दोबारा प्रेवश के लिए अनुमति दी जाएगी।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें