नई दिल्ली
देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। NDA ने इस पद के लिए ओम बिरला को फिर से अपना उमीदवार बनाया है। वहीं INDIA ब्लॉक ने के. सुरेश को मैदान में उतार दिया है। अब कल संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा। फ़िलहाल दोनों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। लेकिन INDIA ब्लॉक से TMC खफा हो गई है। उसे मनाने की कोशिशें की जा रही हैं।
TMC नाराज
डीएमके, शिवसेना, शरद पवार (एनसीपी) और INDIA अलायंस की अन्य प्रमुख पार्टियों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। लेकिन टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं। वे ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। टीएमसी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई। बयान दिए जाने से पहले INDIA ब्लॉक के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है।
राहुल गांधी ने उम्मीदवार उतारने की बताई ये वजह
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,’विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए। हमने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल बैक करेंगे। लेकिन वो कॉल अभी तक नहीं आया। मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तब ही हम समर्थन करेंगे।
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
लोकसभा में ये है नंबरगेम
लोकसभा में एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई। लेकिन लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है। जबकि लोकसभा कांग्रेस की ताकत भी बढकर 99 हो गई है, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 रह गई है। अब लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं। जबकि सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। इस लिहाज से NDA के उम्मीदवार का जीतना तय है। यदि ओम बिरला फिर से चुनाव जीतते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब भाजपा का कोई नेता दूसरी बार स्पीकर के पद पर पहुंचेगा।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें