भरतपुर
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन ने गुरुवार को भरतपुर में बाल नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर आज विभाग के कार्यालय से बाजार के मुख्य मार्गों से होकर ई रिक्शा रैली निकाली गई।
UGC-NET का एग्जाम रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने लिया फैसला | CBI करेगी जांच
रैली को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में आमजन से अपील की गई कि 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा जो नशे की गिरफ्त में है उसकी इस आदत को छुड़वाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें,जिससे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्चे को काउंसलिंग के माध्यम से नशे से मुक्ति दिलाई जाकर इलाज शुरू करवाने में मदद की जायेगी।
इस मौके पर पूरन चंद शर्मा मानव तस्करी विरोधी यूनिट, वरिष्ठ सहायक दुर्गेश पचौरी, संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक, विकास चतुर्वेदी, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी सहित समस्त चाइल्ड हेल्पलाइन टीम उपस्थित रही।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें