भरतपुर
जिला व्यापार महासंघ ने जताया विरोध
राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों को खोलने की छूट दे दी है लेकिन उसके भरतपुर जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के लिए अजीब फरमान सुना दिया है। उसके आदेश के अनुसार अब भरतपुर की दुकानें ऑड ईवन तरीके से खुलेंगी। यानी एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने प्रशासन के इस आदेश को बेतुका बताते हुए इस पर विरोध जताया है। यह फार्मूला ग्राहकों के लिए भी व्यावहारिक नहीं है।
जिला प्रशासन ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों के खोलने के संदर्भ में चर्चा के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों को एक मीटिंग में बुलाया। मीटिंग में राजस्थान सरकार की नई गाइड लाइनों में 2 जून से संपूर्ण बाजार को खोलने की के निर्देश जारी किए गए हैं जबकि भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा ऑड ईवन यानी कि एक दिन लेफ्ट साइड और एक दिन राइट साइड की दुकानें खोलने के लिए प्रशासन ने कहा है। जिला व्यापार महासंघ ने मीटिंग में इसका पुरजोर विरोध दर्ज करते हुए मंगलवार से शुक्रवार पूरे बाजार को खुलवाने पर जोर दिया।
महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता का सुझाव था कि प्रशासन द्वारा 6:00 से 11:00 का समय अनुमत ट्रेडर्स किराना, सब्ज़ी, शराब, आदि की दुकान को खोलने को दिया हुआ है। इस समय सीमा में यह दुकानें खोली जाएं और जिन बंद ट्रेडर्स की दुकान को खोलने की गाइडलाइन जारी हुई है, उन सभी को 11:00 बजे से 4 बजे तक का समय निर्धारित हो जिसके कारण बाजार में भीड़भाड़ वाली कंडीशन नहीं आएगी। इस पर प्रशासन तैयार नहीं था। इस पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने असहमति जताते हुए कहा कि अभी सिर्फ 3 दिन ही बाजार खोलने का समय है। उसके बाद 8 तारीख से नई गाइडलाइन आ जाएंगी।
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने प्रशासन से मीटिंग में कहा कि भरतपुर का बाजार एक सिंगल लाइन में बाजार है। यह बिखरा हुआ नहीं है। यहां पर लेफ्ट राइट की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से उपयोग में लाना सभी व्यापारियों के साथ न्यायोचित नहीं होगा। वैसे ही व्यापारी पिछले डेढ़ महीने के बंद से त्रस्त है और उसकी आर्थिक हालात गंभीर हो चली है। इसलिए व्यापार महासंघ ने मीटिंग में इन 3 दिनों के लिए पूरे बाजार को खोलने की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव रखते हुए प्रशासन के लेफ्ट राइट फार्मूले के नियम पर विरोध दर्ज कराया।
मीटिंग में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, शहर अध्यक्ष भगवान दास, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, मंडी अध्यक्ष टूडा, नई मंडी अध्यक्ष प्रकाश , जुगल किशोर सैनी आदि लोग शामिल थे।
ये भी पढ़ें
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
फार्मूला ग्राहकों के लिए भी व्यावहारिक नहीं
जिला प्रशासन का बाजार खोलने ऑड ईवन का फार्मूला ग्राहकों के लिए भी व्यावहारिक नहीं है। क्योंकि दुकानें खोलने का यह तरीका अमल में लाया गया तो जब ग्राहक बाजार में निकलेगा तो यह जरूरी नहीं कि उसके मतलब का सामान लेफ्ट साइड वाले दिन खुलने वाले दुकान पर मिल जाए। सामान नहीं मिला तो अगले दिन वह राइट साइड वाले दिन खुलने वाले दुकान पर जाएगा। इससे जहां ग्राहक के बाजार में दो चक्कर लगेंगे, वहीं भीड़ भी अनावश्यक पहुंचेगी।
