कोरोना टीकाकरण
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के दौरान कोविशील्ड को लेकर एक खबर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह किए जाने के बावजूद पहले से बुक अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगे और किसी भी टीकाकरण केंद्र को ऐसे लोगों को वापस नहीं भेजना चाहिए। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है और साफ किया है कि कोविशील्ड के दूसरे टीके के लिए जो लोग पहले से ही अपना अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके हैं उनको उसी अप्वाइंटमेंट के हिसाब से यह टीका लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि 13 मई को केंद्र सरकार ने कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है। केंद्र ने यह एनके अरोड़ा के नेतृत्व वाले फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के आधार पर लिया। इस कारण पहले से अप्वाइंटमेंट बुक करा चुके लोगों में काफी चिंता थी। इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 16 मई को इस संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और इसे को-विन प्लेटफॉर्म पर रद्द नहीं किया जाएगा।
Co-WIN डिजिटल पोर्टल में हुआ बदलाव
मंत्रालय ने कहा कि अब Co-WIN डिजिटल पोर्टल में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगर किसी व्यक्ति की पहली खुराक की तारीख के बाद की अवधि 84 दिनों से कम है, तो आगे ऑनलाइन या ऑन-साइट अप्वाइंटमेंट बुकिंग संभव नहीं होगी। इस संबंध में मंत्रालय ने कहा,भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बदलाव के बारे में जानकारी दे दी है। को-विन डिजिटल पोर्टल को कोविशील्ड की दो खुराक के अंतराल को सही ढंग से दिखाने के लिए रिकॉन्फ़िगर किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बीच अंतर अब 12-16 सप्ताह तक किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक ऐसी खबरें आई हैं कि जिन लोगों ने को-विन पर 84 दिनों से कम समय में दूसरी खुराक के लिए अपनी अप्वाइंटमेंट की प्री-बुकिंग की थी, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बिना टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया गया। सरकार ने कहा कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक की गई ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वैध रहेंगी और को-विन द्वारा रद्द नहीं की जा रही हैं। इसके अलावा, लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी अप्वाइंटमेंट्स को टीकाकरण की पहली खुराक की तारीख से 84 दिन से आगे की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करें।
केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच अंतराल के इस परिवर्तन से पहले कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए बुक किए गए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का समाधान किया जाना चाहिए। इसने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया जाए कि यदि ऐसे लाभार्थी टीकाकरण के लिए आते हैं, तो “कोविशील्ड की दूसरी खुराक दी जाए और उन्हें वापस नहीं किया जाए। उन्हें इस बदलाव के बारे में लाभार्थियों को सूचित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें
- महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ‘वंदे मातरम् 150’ के तहत आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने का अभियान
- दौसा में हज़रत सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह का उर्स संपन्न, चौखट पर उमड़ा अकीदत का सैलाब
- राज्यस्तरीय U-14 प्रतियोगिता के लिए भरतपुर टीम चयन की प्रक्रिया शुरू
- ‘मजबूत बनें, मजबूर नहीं’— आरडी कॉलेज में महिला सुरक्षा और कानूनी अधिकारों पर संवाद
- भरतपुर फिर से महकेगा, फरवरी में लगेगा मेगा फ्लावर शो | हरित बृज सोसायटी की बैठक में तैयारियों पर लगी मुहर
- वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में एकात्म मानवादर्शन की भूमिका | जयपुर में 15 नवंबर को डॉ. मोहनराव भागवत का व्याख्यान, स्वाई मानसिंह स्टेडियम में होगा आयोजन
- अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
- 3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
