वकील अनमोल चतुर्वेदी की हत्या के खिलाफ जयपुर में अधिवकताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार | सरकार से ज्ञापन में की ये मांग

जयपुर 

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से अधिवक्ता अनमोल चतुर्वेदी की जहरीला पदार्थ खिलाकर की गई हत्या के विरोध में बुधवार को एक दिवसीय न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया इस मौके पर मुख़्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया गया

मुलाकात…

एसोसिएशन के अध्यक्ष  विवेक शर्मा और महासचिव गजराज सिंह राजावत के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में अधिवक्ता अनमोल चतुर्वेदी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पुलिस की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। इस सम्बंध में राजस्थान के सम्पूर्ण अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में  दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसियेशन जयपुर ने  राज्य सरकार से मांग की कि अधिवक्ता अनमोल चतुर्वेदी की हत्या में लिप्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही कर गिफ्तार किया जाए। ज्ञापन में अनमोल चतुर्वेदी के परिवार जनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि अधिवक्ताओं पर आए दिन अपराधियों द्वारा किए जा रहे ऐसे कृत्य से अधिवक्ता समुदाय में काफी रोष व्याप्त है। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसियेशन की ओर से ऐसा ही एक ज्ञापन राज्य के पुलिस महानिदेशक के नाम भी दिया गया है।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

मुलाकात…