भरतपुर में नोटों से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

भरतपुर 

भरतपुर जिले के सेवर में मंगलवार देर रात नोटों से भरा ATM उखाड़ ले जाने की एक बड़ी घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले ATM के बोल्ट खोले और फिर किसी वाहन में लाद कर फरार हो गए। नाकाबंदी के बावजूद बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

मुलाकात…

लूट की इस वारदात का पता बुधवार सुबह उस समय लगा जब पुलिस की गश्ती टीम उधर से गुजरीपुलिस के अनुसार ATM  इंडिकैश कंपनी का था जो सेवर पंचायत समिति भवन के पास लगा हुआ था प्रारम्भिक सूचनाओं के अनुसार ATM में करीब एटीएम में करीब एक लाख कैश था इस ATM के बगल में  एक खराब एटीएम भी था, जिसे बदमाश नहीं ले गए पुलिस का कहना है किइस एटीएम में न तो कोई सुरक्षा गार्ड था और न ही वहां कोई सीसीटीवी लगा हुआ था ऐसे में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

मुलाकात…