भरतपुर
गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में तीन इनामी बदमाशों ने गुरूवार को डीग कोतवाली में सरेंडर कर दिया। हालांकि उनका कहना है कि उनका इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि 12 जुलाई को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जयपुर जेल से रोडवेज बस में पेशी पर भरतपुर लाए जाने के दौरान आमोली टोल प्लाजा पर बस में घुस कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें कुलदीप जघीना मारा गया था और विजयपाल घायल हो गया था।
कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री
अब कुलदीप जघीना की हत्याकांड में गुरुवार को तीन इनामी बदमाशों ने डीग कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के दौरान तीनों इनामी आरोपियों के पास कोई हथियार नहीं था। जिन्होंने सरेंडर किया उनके नाम पंकज, लोकेंद्र एवं देवेंद्र हैं। तीनों पर भरतपुर आईजी ने कल ही 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सीओ आशीष कुमार प्रजापत तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान तीनों ने कहा कि भरतपुर पुलिस ने उनके उपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उन्हें राजनीतिक दबाव में मारे जाने का डर था। इसलिए उन्होंने कोतवाली में सरेंडर किया। पुलिस फिलाहल तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
आरोपियों ने कहा है कि उनका कुलदीप जघीना हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है। इनामी आरोपी लोकेंद्र ने कहा कि उन्होंने डीग में इसलिए सरेंडर किया क्योंकि उन्हें दूसरी जगह खतरा था। साथ ही आरोप लगाया कि कुलदीप के ससुरालीजनों ने भी उन्हें 15 दिन में ढूंढकर मारने की धमकी दी थी।
आपको बताते चलें कि कुलदीप जघीना हत्याकांड में एसपी मृदुल कच्छावा ने देवेंद्र, लोकेंद्र, पंकज और रोबिन पर पहले 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। लेकिन बुधवार को इस इनाम को आईजी भरतपुर ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दिया था। मामले में रॉबिन और दो अज्ञात बदमाश फरार चल रहे हैं। पुलिस ने चार आरोपियों जिसमें विष्णु, धर्मराज, बबलू और सौरभ को घटना वाले दिन ही अलग-अलग जगह से पकड़ लिया था। जिसमें दो आरोपियों को आगरा से पकड़ा था। पूरे मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
