UPSC CSE 2022 Result: राजस्थान के इन होनहारों ने मारी बाजी

जयपुर 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें 933 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ है जिनमें राजस्थान के कई होनहारों ने भी जगह बनाई है। इन होनहारों ने कामयाबी को लेकर अनुभव साझा किया है। जानिए क्या कहना है इनका:

UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में 933 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, टॉप 4 में सिर्फ बेटियां, इश‍िता किशोर नंबर-1, देंखे पूरी List

गंगापुर सिटी के भरत जयप्रकाश सिंह पुत्र मूलचंद मीणा ने 85वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने झारखंड के धनबाद से आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की। पहले प्रयास में उन्होंने 624वीं रैंक हासिल की थी। भरत के पिता टीचर हैं।

भरत जयप्रकाश सिंह पुत्र मूलचंद मीणा गंगापुर सिटी 85वीं रैंक

गंगापुर सिटी के पास मीना बड़ौदा के  गगन सिंह मीणा पुत्र चरणसिंह मीणा की 120वीं रैंक आई है। इससे पहले भी गगनसिंह ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इसमें उनकी 592वीं रैंक आई थी। आईपीएस में गगन का सिलेक्शन होने के बाद हरियाणा कैडर दिया गया था। ट्रेनिंग से पहले ही गगन ने यूपीएससी के लिए दूसरी बार प्रयास किया। गगन ने आईआईटी (सिविल इंजीनियरिंग ) वाराणसी (यूपी) से की थी। गगन के अनुसार, उनके पिता चरणसिंह मीणा खेतीबाड़ी करते हैं।

गगन सिंह गंगापुर, 120वीं रैंक

झुंझुनूं के खेतड़ी के गौरीर गांव की बेटी सोनू कुमारी पुत्री राजेश मान ने यूपीएससी परीक्षा में 208वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय सेवानिवृत्त कैप्टन दादा धुकल सिंह मान को दिया है। सोनू कुमारी ने बताया कि इसको लेकर उनके दादा ने एक सपना देखा था। उसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। पहले ही प्रयास में यूपीएससी सेवा परीक्षा में 208वी रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी टारगेट को पूरा करने के लिए हार नहीं माननी चाहिए। भाई दीपक मान ने बताया कि उनके परिवार में सेना से गहरा लगाव था। उनके दादा धुकल सिंह भारतीय में कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। वहीं उनके पिता राजेश मान वर्तमान में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर देहरादून में कार्यरत हैं।

सोनू कुमारी खेतड़ी झुंझुनूं, 208वीं रैंक

बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने परीक्षा में 239 वां स्थान हासिल किया है  वो आईएएस बनना चाहती हैं। अनुप्रिया ने जयपुर के MNIT से बीटेक किया है। उनके पिता डॉक्टर देवेंद्र चौधरी हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक हैं

अनुप्रिया चौधरी बीकानेर, 239वीं रैंक

गंगापुर सिटी के हिमांशु मंगल ने 288 वीं रैंक हासिल की है। हिमांशु मंगल के पिता बालमुकुंद मंगल की गंगापुर सिटी में अस्पताल रोड पर मेडिकल शॉप है। मां सीमा मंगल गृहणी है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करने के बाद पुणे में सर्विस की। हिमांशु मंगल ने UPSC की तैयारी सेल्फ स्टडी करके की।

हिमांशु मंगल गंगापुरसिटी, 288 वीं रैंक

मेड़ता के नगरसेठ चारभुजानाथ और मीरा मंदिर के पुजारी भगवतीलाल शर्मा की बेटी मुदिता शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है। मुदिता के पिता मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी है। इससे पहले मुदिता MBBS भी कर चुकी है। जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी है। वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 10वीं के एग्जाम में भी प्रदेश में 15वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं।

मुदिता शर्मा मेड़ता, 381वीं रैंक

इसी तरह जोधपुर के जयंत आसिया अपने गांव नोखड़ा से यूपीएससी क्रैक करने वाले पहले व्यक्ति हैंउनका पहली बार में ही चयन हुआ और 388वीं रैंक हासिल की है

हिंडौन सिटी के निशांत सिंघल ने 395वीं रैंक हासिल की हैनिशांत के पिता चतुर्भुज जलदाय विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं

इसी तरह 440 वीं रैंक हासिल करने वाले अभिजीत जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहते हैं उनके पिता अनूप सिंह के अनुसार अभिजीत ने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी उनका दूसरा अटेंप्ट है

अभिजीत जयपुर, 440 वीं रैंक

सीकर के गांव धीरजगढ़ (खंडेला) निवासी पंकज वर्मा ने ऑल इंडिया 515वीं रैंक हासिल की है। पंकज वर्मा ने बताया- उन्होंने सेल्फ स्टडी की। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का यूज करते थे। यह उनका पहला इंटरव्यू था। वहीं तीसरा अटेम्प्ट था।

पंकज वर्मा (नीले पैंट में ) खंडेला सीकर , 515वीं रैंक

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में रहने वाले मुकेश ढाका ने 755वीं रैंक हासिल की है। वे हापास गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता चिमन सिंह ढाका जयपुर शासन सचिवालय में जॉइंट एलआर के पद पर हैं। बड़े भाई कैलाश ढाका ने बताया कि मुकेश ने जयपुर में रहकर पढ़ाई की है। ये मुकेश का यह चौथा अटेम्प्ट था।

मुकेश ढाका लक्ष्मणगढ़ सीकर, 755वीं रैंक

जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वीं रैंक हासिल करते हुए आईपीएस के लिए क्वालीफाई किया है वह  राज्य सरकार में अधिकारी सीएल वर्मा के बेटे हैं, जो फिलहाल मंत्री ममता भूपेश के पीएस हैं

पाली के गांव बूसी के राकेश कुमार पुत्र अमराराम घांची ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 773वी रैंक हासिल की है। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई बूसी गांव में ही की। फिर आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएशन किया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 773वीं रैंक हासिल की।

राकेश कुमार पाली, 773वी रैंक

सवाई माधोपुर जिले के नाहर सिंह पुरा गांव के रहने वाले अर्णव प्रताप सिंह ने 430वीं रैंक हासिल की हैअर्णव के पिता बीएल मीणा और माता वीणा कुमारी दोनों ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में हैं

जमवारामगढ़ में रहने वाले रोशन मीणा की यूपीएससी में 567वीं रैंक रही है रोशन इससे पहले भी दो बार यूपीएससी क्रैक कर चुके हैं वर्तमान में आईपीएस पद पर सेवाएं दे रहे हैं

इनके अलावा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत दौसा के राम भजन कुम्हार का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है राम भजन की 667वीं रैंक बनी है कांस्टेबल पद पर रहते हुए ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की थी बाड़मेर निवासी आशीष पूनिया की 557वीं रैंक, चंद्र प्रकाश की 562वीं रैंक, जबकि मोहनदास की 710 वीं रैंक बनी है

रामभजन कुम्हार दौसा, 667वीं रैंक

तहसील कोटखावदा के गांव महादेवपुरा के तेईस वर्षीय अभिषेक मीना ने इसमें 715वीं रैंक प्राप्त की है। उनका यह सेकंड अटेम्प्ट था।  उनके पिता  गोपाल लाल मीना यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, दौसा में सीनियर ब्रांच मैनेजर हैं और परिवार वर्तमान में नंद विहार, जयपुर में रहता है।

अभिषेक मीना, कोटखावदा , 715वीं रैंक

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में धरणवास गांव निवासी ऋतु मीणा को भी सफलता मिली है। ऋतु ने UPSC में 541वी रैंक हासिल की है। उसके पिता मोतीलाल मीणा दिल्ली में बिजली विभाग में XEN के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर ही सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी।  सिकराय के ब्रह्मबाद गांव के रहने वाले साहिल मीणा को भी सफलता मिली है। साहिल ने 817वी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साहिल के पिता बजरंगसहाय एविएशन विभाग में इंजीनियर हैं, जबकि मां साबोदेवी बाल कल्याण समिति की सदस्य है। सिकराय निवासी रवि कुमार मीणा ने भी 421वी रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। इससे सिकराय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
1. इशिता किशोर
2. गरिमा लोहिया
3. उमा हरति एन
4. स्मृति मिश्रा
5. मयूर हजारिका
6. गहना नव्या जेम्स
7. वसीम अहमद
8. अनिरुद्ध यादव
9. कनिका गोयल
10. राहुल श्रीवास्तव

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में 933 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, टॉप 4 में सिर्फ बेटियां, इश‍िता किशोर नंबर-1, देंखे पूरी List

Big News: भरतपुर में भीड़ ने हथियारबंद बदमाशों को घेरा, एक को पीट-पीट कर मार डाला

दौसा में बड़ी घटना: चोरी करने आए बदमाशों को भीड़ ने घेरा, दो को दबोचा और रस्सी बांध कर लाठी डंडों से इतना मारा कि एक बदमाश ने तोड़ दिया दम | बदमाशों की फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल

आत्मनिर्भर बनी नवीं पास ब्रजेश अब दूसरी महिलाओं को दिखा रही आर्थिक स्वावलंबी बनने की राह

कार समेत 6 महीने के बच्चे को भी उठा ले गया चोर | VIDEO वायरल

शिक्षकों को बड़ी राहत, विरोध के बाद सेटअप परिवर्तन के आदेश वापस

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता