दौसा में बड़ी घटना: चोरी करने आए बदमाशों को भीड़ ने घेरा, दो को दबोचा और रस्सी बांध कर लाठी डंडों से इतना मारा कि एक बदमाश ने तोड़ दिया दम | बदमाशों की फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल 

दौसा 

इस समय राजस्थान के दौसा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। रविवार देर रात हथियारों के साथ चोरी के इरादे से आए बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया और इस दौरान दो बदमाश उनके हत्थे चढ़ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रस्सियों से  बांध कर लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह मारा कि उनमें से एक बदमाश की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे को जयपुर रैफर कर दिया गया है।

कार समेत 6 महीने के बच्चे को भी उठा ले गया चोर | VIDEO वायरल

घटना दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में आलूदा गांव स्थित ककरोड़ा ढाणी की है। जहां रविवार रात को पांच बदमाश एक घर में चोरी करने घुस गए। मकान मालिक ने उन्हें देखकर शोर मचा दिया जिस पर गर्मीं इकट्ठा हो गए और ग्रमीणों का हुजूम देखकर बदमाश भाग गए। लेकिन इसी दौरान दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और उनको घेर कर ग्रमीणों ने रस्सियों से बांध कर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनमें से शिवलाल नाम के बदमाश ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को जयपुर रैफर कर दिया गया।

बदमाशों को गोली से घायल ग्रामीण

गांव के बुजुर्गों ने पीट रहे लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं मानें। पिटाई के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे भरतपुर के मेवात इलाके से आते हैं, उन्होंने अपने साथियों के भी नाम बताए। ग्रामीणों से घिरा देखकर बदमाशों ने भी फायरिंग कर दी थी जिससे पीछा कर रहा एक ग्रामीण पैर में गोली लगने से घायल हो गया। फायरिंग के बाद तीन बदमाश फरार हो गए जबकि दो  ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस के अनुसार फायरिंग में बदमाशों की गोली से घायल दिनेश मीणा ने पूछताछ में बताया है कि जिस घर में चोर घुसे थे, वह उसके चाचा कजोड़मल का है। उसके चाचा रविवार को शादी में गए हुए थे। रात करीब एक  बजे बदमाश शिवलाल अपने पांच साथियों के साथ कजोड़मल के घर में घुस गया था। इस दौरान परिवार के सदस्य घर के बाहर एक तरफ सो रहे थे।

चोर जैसे ही घर में घुसे उसी दौरान कजोड़मल भी वहां आ गया। चोरों को देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो बदमाश वहां से भागने लगे। कजोड़मल की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जाग गए और चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया। तभी शिवलाल के एक साथी ने फायरिंग कर दी जिससे गोली कजोड़मल के भतीजे दिनेश मीणा के पैर में जा लगी। आरोपी चोर खेतों से होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग निकले। 1 किलोमीटर तक पीछा करने पर शिवलाल और उसका एक साथी को लोगों ने पकड़ा लिया।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से ही ढाणी में घुसे थे। हाईवे पर ही उन्होंने एक तरफ अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी और खेतों के रास्ते 2 किलोमीटर पैदल चलकर कजोड़मल के यहां चोरी करने आए थे। लोगों ने बताया कि बदमाश हथियारों के साथ लूटपाट के इरादे से आए थे, यह गनीमत रही कि पहले ही पकड़े गए नहीं तो किसी पर भी हमला कर सकते थे।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

आत्मनिर्भर बनी नवीं पास ब्रजेश अब दूसरी महिलाओं को दिखा रही आर्थिक स्वावलंबी बनने की राह

कार समेत 6 महीने के बच्चे को भी उठा ले गया चोर | VIDEO वायरल

शिक्षकों को बड़ी राहत, विरोध के बाद सेटअप परिवर्तन के आदेश वापस

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता

इस एक कदम से एक और पायदान नीचे उतर गई राजस्थान में उच्च शिक्षा | गहरे कुएं में डाली व्यवस्था और टूट गए शिक्षकों के सपने

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन