भरतपुर
भरतपुर शहर के वार्ड 43 के लोग करीब एक माह से नगर निगम की लापरवाही को झेल रहे हैं। वार्ड के कई इलाके ऐसे हैं जहां रोड लाइट नहीं जलने से अंधेरा बना रहता है जिससे दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं की आशंका बराबर बनी रहती है। ऊपर की फोटो नगर निगम की लापरवाही की एक बानगी है।
वार्ड पार्षद दीपक मुदगल ने आयुक्त नगर निगम को पत्र लिखकर अपने इस वार्ड के लोगों की इस परेशानी से अवगत कराया है और कहा है कि कई बार दर्ज शिकायत को ठीक दिखाकर काट दिया जाता है। पार्षद ने कहा कि 26 मार्च को शिकायत नंबर 1482 पर वार्ड में खराब लाइटों की शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके संदर्भ में अनेक बार जानकारी ली, लेकिन अभी तक कोई निवारण नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग व आमजन अंधेरे में परेशान रहते हैं।
वार्ड पार्षद के अनुसार इस वर्ष शहर में 11हजार नई लाइट भी लगाई गई; फिर भी कुछ स्थानों पर अंधेरा देखने को मिलेगा। पिछले माह मार्च में स्वर्ण जयंती नगर में कार, दुपहिया सहित चोरी की कई घटनाएं घटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही व अनदेखी के कारण शहरवासियों को सफाई, जलभराव, अतिक्रमण व लाइट जैसी समस्याओं को झेलना पड़ रहा है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
हाड़ौती के प्रसिद्ध कवि और टीचर शिवचरण सेन की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
RTH के खिलाफ डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म, इन आठ बिंदुओं पर बनी सहमति
बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप
Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें
