भरतपुर
भरतपुर के मुखर्जी नगर में मीणा छात्रावास में एक कमरे के निर्माण के लिए कामां से क्षेत्रीय मीणा विकास समिति के संरक्षक निहाल मीणा ने अपने भाई की स्मृति में दो लाख ग्यारह हजार रुपए भेंट की है।
इस छात्रावास में एक कमरे के लिए निहाल मीणा की भाभी श्रीमती अंगुरी देवी ने अपने पति कमलसिंह मीणा की याद में दो लाख ग्यारह हजार रुपए की राशि कमेटी के पदाधिकारी पूरन मीणा, हरकिशन चक, बच्चूसिंह मीणा, फूलचंद नगर को सौंपी। समिति के लोगों ने आभार व्यक्त किया। कमेटी के अध्यक्ष बब्लू मीणा के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय मीणा विकास समिति के पदाधिकारी कामां पहुंचे, जहां निहाल मीणा ने अपने निवास पर उनका साफा बांध कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर मीणा समाज कामां के कानाराम मीणा, होतीलाल मीणा दिल्ली पुलिस, अशोक मीणा, फूलसिंह, पप्पू मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
निहाल मीणा ने बताया कि क्षेत्रीय मीणा विकास समिति द्वारा मुखर्जी नगर भरतपुर में छात्रावास का काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है। समाज के लोगों द्वारा जो पहल की गई है; वह वाकई काबिले तारीफ है। छात्रावास निर्माण से समाज के सभी छात्र छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज का नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण गांव से शहर तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जा सकते। इसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय मीणा विकास समिति द्वारा मीणा छात्रावास का निर्माण शुरू किया गया है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
छंटनी के बीच इस कंपनी में नौकरियों की बौछार, CEO का सोशल मीडिया पर पोस्ट- सीधा मुझे भेजें रिज्यूमे