दौसा
नवोदित लेखक एवं साहित्यकार विनोद कुमार गौड़ मधुर की प्रथम प्रणयित कृति ‘अभ्युत्थान’ का विमोचन दौसा के मधुबन होटल के सभागार में हुआ।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के उपायुक्त डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा ने कहा कि ‘अभ्युत्थान’ में लेखक ने अपने जीवन के अनुभव अपने आसपास के स्पंदन, सरोकार सब को समेटकर परोसा है। ‘अभ्युत्थान’ दिस इज द जॉय ऑफ लिविंग और यह कर्म पथ पर कर्म योग से चलने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विख्यात कवि और राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला ने कहा कि संस्कार संस्कृति की बात आज कोई नहीं करता। यह बात मैंने बरसों बाद पढ़ी है। जीवन की आपाधापी में हम सब कुछ भूल गए। उन्होंने कहा कि संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए संस्कृत को बचाना बहुत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष विनोद बिहारी शर्मा ने कहा कि कविता यूं ही नहीं बनती। आदमी के अनुभव से बनती है। जो देखता है वह बनाता है। तकलीफ से बनती है। प्रेम से बनती है। अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए कविता बनती है।
जवाहरलाल नेहरू राजस्थान बाल साहित्य अकादमी के सदस्य डॉ अंजीव अंजुम ने कहा कि ‘अभ्युत्थान’ कविता संग्रह वर्तमान की कलम से भूत की स्याही द्वारा भविष्य के प्रश्नों पर कविता का प्रत्युत्थान है।
इस अवसर पर पुस्तक के रचयिता विनोद गौड़ मधुर का दौसा की विविध संस्थाओं भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विप्र फाउंडेशन, कवि चौपाल, आजाद कलम मंच, ब्राह्मण महासभा, अलबेली परिवार, सरस्वती संगीत कला केंद्र, लिटिल चॉइस स्कूल सहित अनेक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जिले के साहित्यकार कवि एवं लेखक मुकेश कुमार गुप्त, राजेंद्र यादव आजाद, रविंद्र चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार सैनी, बुद्धि लाल महावर, मन गजेंद्र झाला, शिव शंकर सोनी, विजय मित्तल, रामबाबू शर्मा, भगवान सहाय वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप गौड़ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमला शर्मा ने किया।
7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां
आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़
बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक
मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल
रेलवे बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का बदला पैटर्न, अब ऐसे होंगी नियुक्तियां
देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप
21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?
सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां