रेलवे के डीआरएम कार्यालय में CBI की रेड, दो अफसर घूस लेते हुए गिरफ्तार

अम्बाला कैंट 

रेलवे (Railway) में मिले ठेके की कुल रकम का 2% बतौर घूस मांग रहे रेलवे के आइआरएसएसई सहित दो अधिकारियों को CBI ने 1.80 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। डीआरएम कार्यालय में CBI  ने करीब तेरह घंटे रिकार्ड खंगाला। अधिकारीयों के घरों पर भी छापा मारा।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें 2010 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस (Indian Railway Service) के अधिकारी विवेक लांगयन और मुख्य कार्यालय अधीक्षक पवन कुमार शामिल हैं यह दोनों ही अंबाला कैंट रेलवे कार्यालय में तैनात हैं

Good News: रेलवे में कर्मचारी से अफसर बनना हुआ आसान, रेलवे बोर्ड ने प्रक्रिया में किया संशोधन

यह है पूरा मामला
इस मामले में एक ठेकेदार ने CBI की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत दी थी कि उसे ओपन टेंडर के माध्यम से एक करोड़ 15 रुपए और 92 लाख रुपए के दो ठेके मिले थेइन प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के पश्चात उसने रेलवे के सामने संशोधित आकलन यानी काम में जितना पैसा खर्चा हुआ उसकी बाबत बिल आदि पेश किए लेकिन मुख्य कार्यालय अधीक्षक पवन कुमार ने संशोधित आकलन का अनुमोदन करने के बदले उससे कुल ठेके की राशि जो संशोधित आकलन के आधार पर आई थी, उसमें 2% कमीशन की मांग वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता विवेक लांगयन की तरफ से की, जिन्हें वह पूरा बिल पास करना था सीबीआई ने शिकायत की आरंभिक जांच की जो सही पाई गई। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई के दौरान दोनों अधिकारियों को एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे के चीफ इंजीनियर ने मांगी पांच लाख की घूस, CBI ने रंगे हाथों दबोचा, करोड़ों की प्रॉपर्टी के मिले दस्तावेज

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के अंबाला स्थित कार्यालय एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गईसीबीआई का दावा है कि छापेमारी के दौरान अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज (Document) बरामद हुए हैं

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान