जयपुर में गला रेतकर युवती का मर्डर, पहचान छिपाने को कुचल दिया चेहरा

जयपुर 

जयपुर में शनिवार देर रात एक युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी बुरी तरह कुचल दिया। युवती का शव कालवाड़ थाना इलाके में रामकुटिया पोद्दार फार्म के पास सुनसान जगह पर खून से लथपथ हालत में मिला मृतका की उम्र करीब 20 साल है।

पुलिस को शक है युवती की गला रेतकर हत्या के बाद शव फेंका गया है। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने युवती का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या की और चेहरे को कुचलने के बाद शव के दोनों पैरों को तौलिए से बांधकर सड़क पर फेंक गए सूचना पर पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए इसके बाद शव (Girl Brutal Murder In Jaipur) को शिनाख्त के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया हैवारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है

 पुलिस को वारदात स्थल पर एक चौपहिया वाहन के टायरों के निशान मिले हैं जिसके आधार पर युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को हत्यारों द्वारा सुनसान जगह फेंक कर फरार होने की आशंका जताई जा रही है। हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे राहगीर को रोड पर लहूलुहान हालत में युवती का शव पड़ा दिखाई दिया। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बताया। युवती की हत्या का पता चलने पर लोगों मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने कालवाड़ थाने को हत्या की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस मृतका की पहचान के साथ ही परिवार के लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में परिचित युवक ने ही हत्या कर शव यहां फेंका है।

WhatsApp पर ‘मौत का स्टेटस’: ‘इनके शोषण से अच्छी हमारी मौत, हम जा रहे हैं… अगले जन्म में हम तीनों बहनों को एक साथ पैदा करना

बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू

योगी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी या  प्राइवेट सेक्टर; कोई भी अब महिला कर्मचारी से नहीं करवा सकता नाइट ड्यूटी, यहां जानिए पूरा आदेश

भरतपुर जिला प्रमुख के बिगड़े बोल; अफसर को धमकाया- पानी नहीं दिया तो टंकी पर टांग दूंगा

सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार, दी नसीहत, जानिए वजह