जयपुर
राजस्थान में रविवार का दिन हादसों का वार बन गया। आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चार दर्दनाक हादसे हुए जिनमें 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार एक ही परिवार के हैं। इनमें बेकाबू वाहनों के सामने जो भी कमजोर वाहन आया उसके परखचे उड़ गए। वाहनों के अंजर-पंजर बिखरे पड़े थे। हादसा स्थलों पर चीत्कार और हाहाकार के अलावा कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।
एक के बाद एक भिड़ते चले गए वाहन और छीन लीं 6 जिंदगी
सबसे भयानक हादसा सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उथमण टोल प्लाजा के पास एक बेकाबू ट्रोला पहले रॉन्ग साइड में चला गया। इसी दौरान सिरोही से शिवगंज की तरफ जा रहा ट्रक उससे जा भिड़ा। इस बीच ट्रक के पीछे चल रही 2 कार भी तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टकरा गई। डीएसपी पारसा राम चौधरी ने बताया कि हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थाना पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से निकालकर इलाज के लिए शिवगंज पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उनको सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
अलवर में एक ही परिवार के चार लोगों सुलाया मौत की नींद
अलवर के राजगढ़ में अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित सुरेर पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह एक ट्रक और ऑटो की भिड़ंत ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत की नीड सुला दिया। हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक की इलाज के दौरान हुई। मृतकों में 2 महिला व 2 पुरुष शामिल हैं।
मृतकों की पहचान राजगढ़ के भोलीवालो का बास हरिराम सैनी (पुत्र छाजू राम), डब्लू राम सैनी (पुत्र हरिराम सैनी), रज्जो देवी (पत्नी हरिराम), मीरा देवी (पत्नी डब्लू सैनी) के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोग अपने कुल देवता को ढोक देने के लिए गए थे।
आज सुबह वो ऑटो से सिकंदरा से अलवर के राजगढ़ की तरफ आ रहे थे। राजगढ़ से सिकंदरा की तरफ एक ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हुई। हादसा इतना दर्दनाक था की ऑटो में सवार चारों की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई।
ओवरस्पीड ने ली चार की जान
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के मानसिंह जी का गुड़ा में हाइवे पर हुए हादसे में वाहनों को ओवर स्पीड जानलेवा साबित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर ने ओवरस्पीड के साथ ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस प्रयास में भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद यातायात भी प्रभावित हुआ। बस जयपुर की ओर से आ रही थी।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 6 से 8 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चारभुजा थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को आरके जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रेलर को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
अजमेर में तेज रफ्तार प्राइवेट बस खड़े ट्रेलर से भिड़ी
अजमेर के नारेली हाईवे के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस, खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जेएलएन अस्पताल में लाया गया। सुबह करीब 4:00 बजे यह हादसा होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर अजमेर के एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालातों का जायजा लेते हुए गंभीर लोगों को क्षेत्र वासियों की मदद से बाहर निकाल कर उन्हें जेएलएन अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार बस में करीब 30 से अधिक सवारी मौजूद थीजिनमें से 13 लोगों को चोट आई है और 3 लोग गंभीर घायल हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
