दौसा: तंत्र-मन्त्र से इलाज कराने से गुस्साए बेटे ने पत्थर से बेरहमी से सिर कुचल कर बाप को मार डाला

दौसा 

दौसा में तंत्र-मन्त्र से इलाज कराने से गुस्साए एक बेटे ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रमीणों की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पिता उस पर तंत्र-मंत्र करता था, इसलिए परेशान होकर उसने हत्या कर दी।

हत्या का आरोपी बेटा अभिषेक

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के वरुड़ का विष्णु टाकर (62) अपने परिवार के साथ सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था। मंगलवार को परिवार के साथ तीन पहाड़ भैरव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहीं पहाड़ी की तलहटी में सुनसान जगह पर बेटे अभिषेक(22) ने अपने पिता विष्णु टाकर की  पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी।

खून सा सना वह पत्थर जिससे हत्या की गई

इस दौरान उनका ड्राइवर भी  था, लेकिन वह अभिषेक का गुस्सा देख कर भाग गया और ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। अभिषेक की मां  हेमा ने भी अपने पति को बचने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार युवक  का कहना है कि मां-बाप उसे मानसिक रूप से बीमार समझते थे। इसके लिए अलग-अलग डॉक्टर के पास ले जाते। यहां तक कि कई मंदिर और दूसरे स्थानों पर ले जाकर तंत्र-मंत्र और टोटका भी कराया।  जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसने महाराष्ट्र में भी पिता को मारने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं मिला। यहां दर्शन के दौरान मौका मिल गया तो हत्या कर दी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?