दौसा
दौसा में तंत्र-मन्त्र से इलाज कराने से गुस्साए एक बेटे ने अपने पिता की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रमीणों की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पिता उस पर तंत्र-मंत्र करता था, इसलिए परेशान होकर उसने हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के वरुड़ का विष्णु टाकर (62) अपने परिवार के साथ सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था। मंगलवार को परिवार के साथ तीन पहाड़ भैरव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहीं पहाड़ी की तलहटी में सुनसान जगह पर बेटे अभिषेक(22) ने अपने पिता विष्णु टाकर की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी।
इस दौरान उनका ड्राइवर भी था, लेकिन वह अभिषेक का गुस्सा देख कर भाग गया और ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। अभिषेक की मां हेमा ने भी अपने पति को बचने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार युवक का कहना है कि मां-बाप उसे मानसिक रूप से बीमार समझते थे। इसके लिए अलग-अलग डॉक्टर के पास ले जाते। यहां तक कि कई मंदिर और दूसरे स्थानों पर ले जाकर तंत्र-मंत्र और टोटका भी कराया। जबकि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसने महाराष्ट्र में भी पिता को मारने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं मिला। यहां दर्शन के दौरान मौका मिल गया तो हत्या कर दी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
