नई दिल्ली
रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को झटका देने वाली खबर है। रेलवे में अब कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर स्पेशल छुट्टी नहीं मिलेगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने नियमों में बदलाव कर दिया है। आपको बता दें अभी तक कोरोना संक्रमित होने पर अभी तक रेलवे कर्मचारी को स्पेशल छुट्टी मिलती थी। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने इसमें बदलाव कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के नए आदेशों के अनुसार अब कोरोना संक्रमित होने पर रेल कर्मचारियों को अपनी ही छुटि्टयां ही खर्च करनी होंगी। उन्हें स्पेशल छुट्टी नहीं मिलेगी। जिनके पास छुटि्टयां नहीं होंगी उन्हें 20 दिन की मिलेंगी।
आदेशों में बताया गया है कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों व अधिकारी को अपनी छुट्टी लेकर इलाज कराना पड़ेगा। इसके लिए उनके पास पहले से उपलब्ध कराए गए अवकाश से समायोजन किया जाएगा। जिन कर्मचारियों के पास कोई छुट्टी नहीं होगी, उन्हें केवल बीस दिन का स्पेशल आकस्मिक अवकाश (सीएल) दिया जाएगा।
आदेशों में कहा है कि कोरोना संक्रमित अधिकारी व कर्मचारी को केवल सूचना के आधार पर बीस दिन तक छुट्टी दी जा सकती है, कर्मचारी से चिकित्सकीय प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाएगा, ठीक होने पर कर्मचारी को केवल कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण पत्र देना होगा। कर्मचारी या अधिकारी को अपने पास शेष बचे चिकित्सा अवकाश व अन्य अवकाश प्रयोग करने पड़ेंगे। इसके लिए अलग से अवकाश की व्यवस्था नहीं की जाएगी। पत्र में साफ़ किया गया है कि अगर किसी कर्मचारी के पास कोई छुट्टी नहीं बची है, वैसे कर्मचारी को ही रेलवे स्पेशल सीएल देगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
