धौलपुर की विवाहित बेटी को UP में जिन्दा जलाने का प्रयास, हालत गंभीर

धौलपुर 

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में धौलपुर की एक विवाहित बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ के लालच में जिन्दा जलने का प्रयास किया और फरार हो गए। लड़की के पीहर पक्ष को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे फतेहपुर सीकरी पहुंचे और विवाहिता को अधजली अवस्था में धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। विवाहिता की हालत गंभीर बताई जाती है।

विवाहिता की छोटी बहन भारती शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में बड़ी बहन शालिनी की शादी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी गौरव शर्मा से हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराली जन दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायतों भी हुई परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की शादी कोटा शहर में की थी जिस वजह से शालिनी के ससुराल वाले और अधिक बौखला गए रविवार को फिर से विवाहिता के साथ मारपीट की गई उसके बाद आग लगाकर विवाहिता को जला दिया

झुलसी हुई अवस्था में ही पीहर में फोन पर बताई आपबीती
झुलसी हुई अवस्था में ही विवाहिता ने फोन कर अपने पीहर वालों को आपबीती बताई। सूचना मिलते ही पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक विवाहिता के ससुरालीजन फरार हो गए। इस पर विवाहिता के माता-पिता ने उसे धौलपुर लाकर जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया। परिजनों ने घटना के बारे में  फतेहपुर सीकरी पुलिस कोभीअवगत करा दिया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?