ऐसा होगा हमारा नया संसद भवन, जानिए सब कुछ

हमारा देश अब ‘ आत्मनिर्भर भारत ‘ की ओर बढ़ चला है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसम्बर, 2020 को भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास किया। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा।

वर्तमान संसद भवन

हमारा देश अब ‘ आत्मनिर्भर भारत ‘ की ओर बढ़ चला है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसम्बर, 2020 को भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास किया। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा। भारतीयों  द्वारा निर्मित यह भवन भारतीयता से ओतप्रोत होगा। जब 2022 में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे तब इस भवन में संसद का शीतकालीन सत्र कराने की योजना है। अब नया भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा। 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी होंगी।


    • लोकसभा और राज्यसभा में 5 अगस्त,2019 को नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव पारित  किया गया।

    • संसद भवन का वर्तमान स्वरूप और सुविधाएं अपर्याप्त महसूस हो रहीं थीं। वर्तमान भवन को 93 साल पूरे हो चुके हैं। उस समय जब इसकी कल्पना की गई थी तब वर्तमान के हिसाब से नहीं सोचा गया।

    • अब नया संसद भवन  2026 के संभावित संसदीय इलाकों के परिसीमन को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इस परिसीमन में सांसदों की संख्या बढ़ने की संभावना है। तब और जगह चाहिए । वर्तमान भवन इस हिसाब से अपर्याप्त है।

    • 2022 तक कुल 21माह में  बनकर तैयार होगा चार मंजिला संसद भवन ।

    • 971 करोड़ की लागत आएगी।

    • 64 हजार 500 वर्ग मीटर में फैला होगा।

    • लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन में 1224 सदस्य बैठ सकेंगे।

    • लोकसभा के कक्ष में 888 और राज्यसभा के कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।

    • इस भवन में 6 कमेटी रूम होंगे। पुराने भवन में 3 थे।

    • इस संसद भवन में एक भव्य केन्द्रीय संविधान कक्ष होगा । जो वर्तमान सैण्ट्रल हॉल की जगह लेगा।

    • पुराने संसद भवन को म्यूजियम का रूप दिया जाएगा।

    • नए संसद भवन का कुल 16 हजार 921 वर्ग मीटर क्षेत्र भूमिगत होगा।

    • जोन -5 स्तर पर भूकंप रोधी होगा।

    • ईको फ्रेण्डली होगा। इससे 30 प्रतिशत बिजली की खपत कम होगी।

    • आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन त्रिभुजाकार होगा।

    • सांसदों की टेबल पूरी तरह डिजिटल होगी।

    • हर सांसद को दफ्तर के लिए 40 वर्गमीटर का एक चेम्बर मिलेगा।