अहमदाबाद
गुजरात में अहमदाबाद में एक कम्पनी द्वारा बैंक ऑफ इंडिया से 632 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद अब उस कम्पनी के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज कर ली है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने अहमदाबाद की कंपनी इलेक्ट्रोथर्म लिमिटेड के छह स्थानों पर तलाशी भी ली। और इसके बाद उसके खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।
CBI की विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी और इसके निदेशकों ने बैंक की ओर से दिए गए उधार को दूसरे कार्यों में इस्तेमाल किया है। बैंक में जब यह मामला खुला तो बैंक अधिकारीयों ने इसकी शिकायत CBI को की।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया) लिमिटेड, इसके निदेशक मुकेश भंवरलाल भंडारी, प्रबंध निदेशकों शैलेश भंडारी व अविनाश भंडारी और पूर्णकालिक निदेशक नरेंद्र दलाल समेत कुछ अन्य अज्ञात व्यक्ति।
ऐसे कर रही थी पैसे का हेरफेर
सीबीआई ने बताया कि इस कंपनी और इससे जुड़े लोगों ने साल 2012 से 2016 के दौरान बैंक ऑफ इंडिया को 631.97 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बैंक की विभिन्न क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाते हुए यह धोखाधड़ी की थी। सीबीआई ने बताया कि बैंक द्वारा कराए गए कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट में पता चला है कि कंपनी कथित तौर पर अपनी सब्सिडियरी और समान निदेशकों वाली सहयोगी कंपनियों के माध्यम से बैंक से मिलने वाले पैसे का हेर-फेर कर रही थी।
झूठे बिल जारी करने वाले डीलर भी शामिल
यह कंपनी कथित तौर पर माल की वास्तविक डिलिवरी के बिना झूठे बिल जारी करने के आरोपी संदिग्ध डीलरों के साथ लेनदेन में भी शामिल थी। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी व्यक्तियों के अहमदाबाद में स्थित छह स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी को इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। एजेंसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की जांच जारी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- 36 घंटे की ड्यूटी, नींद छिनी और मानसिक उत्पीड़न,जी.बी. पंत अस्पताल के रेज़िडेंट डॉ. अमित कुमार के मामले पर DMA इंडिया ने उठाई आवाज़
- इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश
- भरतपुर ने जीता पहला गोल्ड | कृष्णा गुर्जर ने शॉट पुट में 13.14 मी. फेंककर किया धमाकेदार आगाज़
- एक ही कुर्सी पर सालों से जमे कर्मचारी | रेलवे में तैयार होने लगी ‘कुंडली’, कर्मचारियों में हड़कंप
- सरकारी बैंकों में उफान | सिर्फ दो महीनों में मार्केट कैप में 2.3 लाख करोड़ का इज़ाफ़ा, PSU बैंकों का ‘सुपर रैली’ दौर शुरू
- गोवा वेस्ट जोन ग्रेडिंग में भरतपुर का कमाल | चार खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट, जिले को मिला नया गौरव
- भरतपुर में राज्य स्तरीय 69वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज़ | लोहागढ़ स्टेडियम में ध्वारोहण के साथ हुआ शुभारंभ
- भरतपुर में मनाया गया विश्व जूडो दिवस | इंटर अकैडमी प्रतियोगिता में 75 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
- भरतपुर में 20 करोड़ की जमीन पर फिर नगर निगम का कब्ज़ा | कुम्हेर गेट पर 4 JCB से अवैध निर्माण ध्वस्त | 25 साल तक 314 रुपए सालाना किराया भी नहीं भरा | वीडियो देखें
