भरतपुर में हादसे के शिकार युवक का सड़क पर पड़े-पड़े निकल गया दम, तमाशबीन पुलिस का करते रहे इंतजार, दो अन्य हादसों में दो और की मौत

भरतपुर 

भरतपुर शहर में सोमवार सुबह हदसे के शिकार एक युवक का सड़क पर पड़े-पड़े दम निकल गया। तमाशबीन पुलिस का इंतजार करते रहे। तत्काल मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। इसके अलावा भरतपुर जिले में दो अन्य हादसों की भी सूचनाएं हैं जिनमें  दो जनों की मौत हो गई।

भरतपुर शहर में अटलबंद थाना इलाके में हीरादास चौराहे पर हादसा हुआ जिसमें अज्ञात वाहन वहां घूमने निकले सुभाषनगर निवासी हरी मोहन को टक्कर मार गया। युवक टहलने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी उसे पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन कोई भी हरी मोहन को अस्पताल लेकर नहीं गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई भी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बयाना में दम्पती को मारी टक्कर, पति की मौत 
बयाना थाना इलाके में हुए हादसे में अज्ञात वाहन ने एक दम्पती को टक्कर मार दी जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई मृतक का नाम प्रमोद कुमार है वह अपनी ससुराल बारौली मोड़ से अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहा था। देर शाम बयाना स्टेट मेगा हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने  दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्रमोद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की पत्नी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

भुसावर में युवक की मौत
भुसावर थाना इलाके के पथैना गांव के युवक  रवि को एक कैंट्रा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें रवि की मौके पर ही मौत हो गई। रवि घर से किसी काम के लिए जा रहा था। टक्कर मारने के बाद कैंट्रा चालक कैंट्रा को सड़क पर ही छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?