जयपुर
रेलवे अफसरों से अच्छी पहचान का झांसा देकर रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग का ठेका दिलाने के नाम पर पचास लाख रुपए ठगने (Fraud of 50 lakhs) का मामला सामने आया है। इसे लेकर राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके (Vidyadhar Thana Area Of Jaipur) में मामला दर्ज कराया गया है। ठग ने पीड़ित से टेंडर दिलाने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट व अन्य चार्ज बताकर खाते में रुपए डलवा लिए। फिर मोबाइल बंद कर भाग गए।
पचास लाख की यह ठगी मोती नगर निवासी विक्रम प्रताप सिंह के साथ हुई है। पीड़ित ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया नवम्बर में उसकी मुलाकात दिनेश सिंह से हुई थी। उसने खुद को टॉक इंटरप्राइजेज का प्रॉपराइटर बताया। उसने रेलवे अधिकारियों से अच्छी पहचान का झांसा देकर स्टेशनों पर पार्किंग टेंडर दिलाने का झांसा देकर सेंट्रल स्पाइन में मिलने बुलाया।
दिनेश सिंह ने ऑफिस में उसकी मुलाकात दशरथ सिंह से कराई थी। दशरथ ने उसे जल्द ही पार्किंग का टेंडर दिलाने काे बोला। उसे टेंडर दिलाने के लिए 50 लाख रुपए जमा कराने के लिए बोला। उसने 50 लाख रुपए दे दिए। एक महीने के बाद भी उसे टेंडर नहीं मिल सका।
उसने दिनेश और दशरथ के मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों के फोन बंद आने लगे। तब उसने दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 383, 384, 506 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है। अब विद्याधर नगर पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
