जयपुर
रेलवे अफसरों से अच्छी पहचान का झांसा देकर रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग का ठेका दिलाने के नाम पर पचास लाख रुपए ठगने (Fraud of 50 lakhs) का मामला सामने आया है। इसे लेकर राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके (Vidyadhar Thana Area Of Jaipur) में मामला दर्ज कराया गया है। ठग ने पीड़ित से टेंडर दिलाने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट व अन्य चार्ज बताकर खाते में रुपए डलवा लिए। फिर मोबाइल बंद कर भाग गए।
पचास लाख की यह ठगी मोती नगर निवासी विक्रम प्रताप सिंह के साथ हुई है। पीड़ित ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया नवम्बर में उसकी मुलाकात दिनेश सिंह से हुई थी। उसने खुद को टॉक इंटरप्राइजेज का प्रॉपराइटर बताया। उसने रेलवे अधिकारियों से अच्छी पहचान का झांसा देकर स्टेशनों पर पार्किंग टेंडर दिलाने का झांसा देकर सेंट्रल स्पाइन में मिलने बुलाया।
दिनेश सिंह ने ऑफिस में उसकी मुलाकात दशरथ सिंह से कराई थी। दशरथ ने उसे जल्द ही पार्किंग का टेंडर दिलाने काे बोला। उसे टेंडर दिलाने के लिए 50 लाख रुपए जमा कराने के लिए बोला। उसने 50 लाख रुपए दे दिए। एक महीने के बाद भी उसे टेंडर नहीं मिल सका।
उसने दिनेश और दशरथ के मोबाइल पर संपर्क किया। दोनों के फोन बंद आने लगे। तब उसने दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 383, 384, 506 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है। अब विद्याधर नगर पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
