सिरोही
राजस्थान में पुलिस की गिरफ्त में आए मादक पदार्थ तस्करों को एक महिला SHO और तीन कांस्टेबलों ने मिलकर भगा दिया।इसकी एवज में इन्होंने दस लाख रुपए वसूल किए। पुलिस ने इन चारों को निलंबित कर दिया है।
मामला सिरोही जिले का है जहां रविववार शाम को पुलिस ने बरलूट थाना क्षेत्र में डोडा-पोस्त की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। और तब पुलिस ने आरोपियों के बारे में बताया था कि वे मौके से फरार हो गए हैं। जब मामले की जांच चली तो पता चला कि डोडा-पोस्त का तस्कर मौके से फरार नहीं हुआ था वरन कार्रवाई को अंजाम देने वाली बरलूट SHO व तीन कान्सटेबलों ने मिलकर तस्कर से दस लाख रुपए ले लिए और उसे हाथों हाथ मौके से भगा दिया।
सिरोही SP धर्मेंद्र सिंह ने मामले में जांच करने के बाद मंगलवार को पत्रकार वार्ता में इस घटाक्रम का खुलासा किया और बताया कि बरलूट SHO सीमा जाखड़ व कान्सटेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान ने मिलकर तस्कर को मौके से भगा दिया। भगाने की एवज में करीब दस लाख रुपए लिए। उन्होंने बताया कि इस पर इन चारों को निलंबित कर दिया गया है।
सीओ से करवाई जांच
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को कार्रवाई के बाद खुफिया सूत्रों से पता चला था कि मामले में पुलिस की गतिविधि संदिग्ध रही है और इसमें SHO भी शामिल है। जिस पर उन्होंने सिरोही CO से मदनसिंह से जांच करवाई। जांच में सामने आया कि पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था, जिसे 10 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया गया।
पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज
मामले में आवश्यक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। जिससे प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि पुलिस की ओर से तस्कर को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
जांच में ये सब बातें सामने आने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर से साथ साठगांठ करने में शामिल बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान को निलंबित कर दिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा