बाड़मेर
बाड़मेर से दिल दहला देने वाली भयावह खबर आ आ रही है। यहां बस और टैंकर में भिंड़त (Head On Collision Between Bus-Tanker) के बाद जबरदस्त आग लग गई जिसकी जद में बस सवारों के आने की खबर है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चल रहा है। इस हादसे में बस में सवार बारह लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन ने की है। CM गहलोत ने पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
यह दर्दनाक हादसा बाड़मेर- जोधपुर हाईवे पर हुआ। यहां बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई। कुल कितनी सवारियां इसमें झुलसी; अभी इसका पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम एक दर्जन लोग इस वीभत्स हादसे की चपेट में आए हैं। घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है। बारह लोगों की मौत की सूचना है।
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में बैठी सवारी ने बताया कि बालोतरा से करीब 20-25 सवारियां अंदर थीं। ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया इससे आग लग गई। बस में 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले गए हैं। वहीं कुछ सवारियां अंदर हो सकती हैं। हादसा संस्कार स्कूल के पास भांडियावास गांव में हुआ। पचपदरा पुलिस के साथ बालोतरा और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई है।
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
भांडियावास के पास बस और टैंकर की जब जबरदस्त तरीके से भिड़ंत के बाद लगी इतनी खतरनाक थी कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारा। जख्मी लोगों को बालोतरा अस्पताल के लिए निजी साधनों से भेजा। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने कई कोशिशें की। घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा बालोतरा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन प्रशासन अब बस के अंदर सवार लोगों की शिनाख्त कर रहा है। अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी प्रशासन ने नहीं दी है।
हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 23 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
(खबर रिफ्रेश करते रहें, अपडेट होती जा रही है )
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
