बाड़मेर
बाड़मेर से दिल दहला देने वाली भयावह खबर आ आ रही है। यहां बस और टैंकर में भिंड़त (Head On Collision Between Bus-Tanker) के बाद जबरदस्त आग लग गई जिसकी जद में बस सवारों के आने की खबर है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चल रहा है। इस हादसे में बस में सवार बारह लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन ने की है। CM गहलोत ने पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
यह दर्दनाक हादसा बाड़मेर- जोधपुर हाईवे पर हुआ। यहां बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई। कुल कितनी सवारियां इसमें झुलसी; अभी इसका पता नहीं लग सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम एक दर्जन लोग इस वीभत्स हादसे की चपेट में आए हैं। घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है। बारह लोगों की मौत की सूचना है।
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में बैठी सवारी ने बताया कि बालोतरा से करीब 20-25 सवारियां अंदर थीं। ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया इससे आग लग गई। बस में 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले गए हैं। वहीं कुछ सवारियां अंदर हो सकती हैं। हादसा संस्कार स्कूल के पास भांडियावास गांव में हुआ। पचपदरा पुलिस के साथ बालोतरा और रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई है।
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
भांडियावास के पास बस और टैंकर की जब जबरदस्त तरीके से भिड़ंत के बाद लगी इतनी खतरनाक थी कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारा। जख्मी लोगों को बालोतरा अस्पताल के लिए निजी साधनों से भेजा। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने कई कोशिशें की। घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा बालोतरा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन प्रशासन अब बस के अंदर सवार लोगों की शिनाख्त कर रहा है। अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी प्रशासन ने नहीं दी है।
हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 23 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
(खबर रिफ्रेश करते रहें, अपडेट होती जा रही है )
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत