भरतपुर में बच्चे के साथ कुकर्म का आरोपी जज जयपुर से गिरफ्तार, दो साथी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर

जयपुर/ भरतपुर 

राजस्थान के भरतपुर के एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोपी एसीबी कोर्ट के विशेष जज  जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके दो साथियों की सरगर्मी सा तलाश कर रही है। जज के दोनों साथी घटना उजागर होने के बाद से फरार हैं। जज को हाइकोर्ट पहले ही निलंबित कर चुका है 

बताया जा रहा है कि जितेंद्र गुलिया सस्पेंड होने के बाद हाईकोर्ट जयपुर (High Court Jaipur) में उपस्थिति देने आया था। उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के जांच उपाधीक्षक (शहर) सतीश वर्मा कर रहे हैं। वे ओरोपी जज को जयपुर से गिरफ्तार कर भरतपुर रवाना हो गए हैं।

इस मामले में फरार दोनों कोर्ट कर्मचारी अंशुल सोनी और राहुल कटारा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं। उनके घर पर नोटिस चस्पा करके उन्हें पूछताछ और जांच में सहयोग के लिए बुधवार को हाजिर होने को कहा गया है।

नाबालिग बच्चे को एम्बुलेंस में आगरा से भरतपुर लाए परिजन
इस बीच पीड़ित नाबालिग बच्चे को उसके  परिजन एंबुलेंस में आगरा से भरतपुर लेकर पहुंचे। बच्चे का स्वास्थ्य  खराब होने की वजह से ऑक्सीजन लगाकर बच्चे को भरतपुर लाया गया। भरतपुर में बच्चे के धारा 164 के बयान लिए जाएंगे।

आपको बता दें कि  जज जितेंद्र गुलिया और 2 लिपिक राहुल कटारा एवं अंशुल सोनी ने 7 वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस मामले में जज जितेंद्र गुलिया, कोर्ट कर्मचारी अंशुल, राहुल और एसीबी के डिप्टी एसपी परमेश्वर यादव सस्पेंड हो चुके हैं। वहीं जज ने भी पीड़ित परिवार और उनके परिजनों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?