भरतपुर में टेंपो और कार की टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

भरतपुर 

भरतपुर जिले में एक टेंपो और एक कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें एक जने की मौत हो गई और आधा  दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसा  कुम्हेर थाना इलाके में कुम्हेर रोड पर हुआ। कार और टेंपो में भिड़ंत के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मदद को दौड़ पड़े । ग्रामीणों ने टेंपो में फंसे लोगों को निकाला और रास्ते से जा रहे वाहनों के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। टेंपो चालक दलवीर बुरी तरह से टेंपो में फंस गया। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्क्त के बाद  उसे बाहर निकाला और उसे एम्बुलेंस के जरिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया।

हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए जिनमें से गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र की हालत नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर जाते समय धीरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने धीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?