सूरत
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां बच्चे एक मेनहोल पर पटाखे फोड़ रहे थे कि अचानक सीवर से निकली गैस से आग भड़क गई जिससे पांच बच्चे झुलस गए। सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जिनको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
दरअसल सीवर के ढक्कन के नीचे से गैस लाइन निकली है, जिसमें लीकेज हो रहा था। बच्चों ने पटाखे जलाने के लिए आग जलाई तो नीचे से लपटें निकलने लगीं और बच्चे उसकी चपेट में आ गए। यह हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। खुशकिस्मती ये रही कि बच्चे गंभीर रूप से नहीं झुलसे।
पाइपलाइन हो गई थी डैमेज
सोसाइटी में ग्राउंड गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है। इसी दौरान गली नंबर-7 के पास मशीन से एक पाइपलाइन डैमेज हो गई थी। इसकी मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान बच्चे खेल-खेल में गटर के ढक्कन पर पटाखे रखकर चलाने लगे। यहां गैस जमा थी, जिसने आग पकड़ ली। गैस कम मात्रा में थी, जिससे जल्द ही आग बुझ भी गई।
हादसे के बाद पांच बच्चे झुलस गए, हालांकि इनमें कोई गंभीर नहीं है। कुछ के हाथ और पैरों में हल्की जलन की शिकायत थी। इसका ट्रीटमेंट हो गया। कुछ बच्चों के बाल भी जल गए, लेकिन किसी के चेहरे पर जख्म नहीं हुए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
