भिवाड़ी
अलवर के भिवाड़ी में 7 अक्टूबर काे गायत्री सुपर बाजार पर फायरिंग कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दोनों शार्प शूटर सहित 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ वारदातों को अंजाम दिलाने में मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।
पुलिस का दावा है कि मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर ने उक्त वारदात को रंगदारी के लिए नहीं बल्कि हरियाणा की भौंडसी जेल से राजस्थान की किसी जेल में शिफ्ट होने के लिए अंजाम दिलाया था। इन बदमाशों के कनाड़ा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर से तार जुड़े हुए सामने आए हैं। जबकि बदमाशों को शरण देने के मामले में छोटूराम मेमोरियल डिफेंस एकेडमी के संचालक मंजीत जाट को भी गिरफ्तार किया है।
भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के अनुसार 7 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे अलवर बाईपास पर स्थित गायत्री सुपर मार्केट में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की थी। जोशी ने बताया कि 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में घटना के मुख्य आरोपी सहित 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गायत्री सुपर बाजार की वारदात के खुलासे में जिला स्पेशल टीम-1 (डीएसटी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दो बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग जरुर की लेकिन वारदात में उस दिन तीन जने शामिल थे। डीएसटी ने घटना के तीसरे दिन ही फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली थी।
वारदात का मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर उर्फ चांदराम (26) निवासी मुण्डनवास था। जिसने अपने साथ भौंडसी जेल में बंद हरवीर प्रधान (30) निवासी बार गुर्जर के सहयोग से शॉर्प शूटरों को फायरिंग के लिए भिवाड़ी भेजा। मामले में उक्त दोनों बदमाशों सहित फायरिंग करने वाले शॉर्प शूटर राजेन्द्र उर्फ गदर (20) निवासी अकबरपुर यूपी हाल विकासनगर नई दिल्ली व चिराग (19) निवासी विकासनगर नई दिल्ली को तथा सहयोग करने वाले मनजीत (22) पुत्र जगवीर जाट निवासी सुरखपुर झज्जर, दीपक (21) निवासी पातली गुरुग्राम व यशपाल (26) निवासी मउ थाना पटोदी को गिरफ्तार किया है।
भिवाड़ी एसपी के अनुसार आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। भिवाड़ी में पुनीत ट्रेडर व हरीश बेकरी पर हुई फायरिंग समेत इस मामले में भी विदेशों से तार जुड़ने के सबूत सामने आ रहे हैं। कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ वीपीएन नंबरों के माध्यम से इन सरगनाओं के लगातार संपर्क में रहता है और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिलाने में मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
