वरिष्ठ बैंक अधिकारी हुआ हनी ट्रैप का शिकार, महिला ब्लैकमेल कर मांग रही थी बीस लाख, एक लाख अग्रिम लेते हुई गिरफ्तार

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सरकारी बैंक का एक वरिष्ठ अधिकारी हनी ट्रैप का शिकार हो गया। विधायकपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में बैंक अधिकारी की शिकायत पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह महिला इस बैंक अधिकारी को ब्लैकमेल कर बीस लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। महिला अलवर व दिल्ली में भी हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार हो चुकी है

पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ अधिकारी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि बैंक के इस अधिकारी ने इस संबंध में दर्ज  करवाई  रिपोर्ट में बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम सीमा शर्मा उर्फ सपना है और वह मूलत: भतरपुर हाल दिल्ली निवासी है। यह  महिला ने बैंक अधिकारी से बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांग रही थी।

इस शिकायत पर एक टीम का गठन एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में विधायकपुरी थानाधिाकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में किया गया और मिले सबूतों के बाद महिला की पहचान की गई।

एक लाख अग्रिम लेते ही दबोच लिया
महिला ने बीस लाख रुपए नहीं देने पर जब मुकदमे में फंसाने की धमकी दी तो पीड़ित बैंक अधिकारी ने एक लाख अग्रिम देना तय किया और पुलिस को सूचना दे दी। महिला ने एक लाख अग्रिम  लेकर बैंक अधिकारी को  जयपुर के राजापार्क स्थित हनुमान ढाबा के पास बुलाया। यहां पर एक लाख रुपए लेते पुलिस महिला को रंगे हाथ दबोच लिया।

इन्वेस्ट करने की बात कहकर होटल बुलाया और फिर सम्बन्ध बनाए
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि महिला ने इस बैंक अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क कर मोटी राशि बैंकिंग सैक्टर में इन्वेस्ट करने की बात कहकर होटल में बुलाया। होटल में परिवादी को डरा धमकाया और शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया। फिर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर राजीनामा करने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?