नदबई (भरतपुर)
धौलपुर स्थित श्रीश्याम बाबा बगीची से सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम तक लगातार दूसरी बार दन्डौती देने निकले सन्त कलियुगी महाराज का जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित नदबई उपखण्ड के गांव हन्तरा पर श्याम बाबा के प्रेमी एवं सन्त समाज ने स्वागत किया और उनके साथ चले रहे श्रीश्याम रथ में विराजमान श्री खाटूश्याम बाबा एवं अखण्ड ज्योति की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति व परिवार कल्याण,हिन्दु धर्म प्रचार व श्याम बाबा का गुणगान आदि का संकल्प लिया।
सन्त कलियुगी महाराज दूसरी बार भी धौलपुर से खाटूश्याम धाम तक करीब 361 किमी तक दन्डौती देंगे। साल 2021 में ही ये सन्त 361 किमी की दन्डौती दे चुके हैं। ये प्रतिदिन 3 से 4 किमी की दूरी दन्डौती के माध्यम से तय करते है। जुलाई 2021 से आज तक करीब 149 किमी का सफर तय कर चुके हैं। ये सफर तय करने में 78 दिन लगे,इन्हें अभी शेष यात्रा का करीब 212 किमी का सफर तय करना है।

कलियुगी महाराज ने दन्डौती धौलपुर स्थित श्रीश्याम बाबा बगीची से प्रारम्भ की जो धौलपुर से सेपऊ,रूपवास, बंसी,सैदपुरा, पिचूना, उच्चैन, पिंगोरा, बछामदी,मई,नगला मई,डहरा मोड होकर हन्तरा पहुंचे। गांव हन्तरा से 8 अक्टूम्बर को शेष दन्डौती देने को रवाना होंगे। गांव हन्तरा पर सन्त कलियुगी महाराज एवं सन्त केदारनाथ महाराज आदि का ग्रामीणों ने सम्मान किया और श्रीश्याम बाबा रथ की पूजा-अर्चना की।
हन्तरा पर हुआ सन्त मिलन
सन्त कलियुगी महाराज के अलावा रूपवास से भी दूसरी बार सन्त केदारनाथ कटारा एवं गांव दौरादा के श्याम बाबा पहली बार खाटूश्याम धाम की दन्डौती देने निकले जिनका नदबई के गांव हन्तरा पर एक साथ मिलन हुआ। दन्डौती दे रहे तीनों सन्त एक-दूसरे के गले मिले और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ये दृश्य भक्तिमय हो गया।
हन्तरा में भजन संध्या आज
श्रीश्याम सखा भक्त मण्डल शाखा दक्षिण भरतपुर तथा क्षेत्र के 71 गांवों के श्याम प्रेमियों के सहयोग से गांव हन्तरा में निर्माणाधीन चौधरी शिक्षण संस्थान परिसर में एक रात श्रीश्याम बाबा के नाम के तहत 7 अक्टूम्बर की रात 8 बजे भजन संध्या कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के प्रचारक विजयपालसिंह एवं सोहनसिंह जीवद ने बताया कि भजन संध्या के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा। भजन संध्या में आगरा की भजन गायिका जूली अग्रवाल, मथुरा के राया निवासी गायक मनीष शर्मा, रूदावल के पंकज कटारा, नदबई के सत्यवीर बृजवासी, जीवद के सोहनसिंह सहित स्थानीय गायक-गायिकाएं प्रस्तुति देंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश